Advertisment

वरुण धवन ने लॉन्च की खुद की क्लॉथिंग लाइन 'धवन एंड ओनली'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वरुण धवन ने लॉन्च की खुद की क्लॉथिंग लाइन 'धवन एंड ओनली'

शाहिद कपूर, सोनम कपूर आहूजा, अनुष्का शर्मा के फुट स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं वरुण धवन, इन सेलेब्रिटीज़ की तरह वरुण धवन ने भी खुद की क्लोथिंग लाइन लॉन्च की है जिसका नाम है 'धवन एंड ओनली' इस ब्रांड को लॉन्च करने का आइडिया खुद वरुण का ही है उन्होंने ही आज के युवाओ को ध्यान में रख कर इस क्लोथिंग लाइन का फर्स्ट एडिशन डिज़ाइन किया है टी-शर्ट पर लिखे हुए स्लोगन्स बहुत ही सिंपल हैं जो आज के नौजवानों को आसानी से आकर्षित करेंगे।

Advertisment

इस बारे में वरुण धवन का मानना है की 'मैं चाहता था की यह कलेक्शंस अपनी योग्यता पर बिके, इसलिए हमने इसके बहुत ही लिमिटेड एडिशन जारी किये, और ये टी-शर्ट आउटलेट्स में आलरेडी बिक चुके हैं, इसपर लिखे हुए विचार भी मेरे ही हैं। वरुण धवन की को-स्टार आलिया भट्ट भी वरुण धवन के क्लोथिंग लाइन को सपोर्ट करते हुई नज़र आई, यह कलेक्शन फैशन@ बिग बाजार पर अवेलेबल हैं।

Advertisment
Latest Stories