/mayapuri/media/post_banners/fdeabd9fa124003bff85714dd9ccb1de0a9d23dea8d0e3354bc6e423e6a33e11.jpg)
'धूम 2', 'रईस' और 'रोड टू संगम' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाने वाले वयोवृद्ध अभिनेता यूसुफ हुसैन का शनिवार को COVID-19 के कारण निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। हुसैन के दामाद, फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने बताया कि अभिनेता का यहां लीलावती अस्पताल में उनका निधन हो गया। मेहता ने ट्विटर कर अभिनेता के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454205559628972037%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Fentertainment%2Fcelebrities%2Fveteran-actor-yusuf-hussain-dies-at-73-abhiehsk-bachchan-hansal-mehta-condole-sad-demise-742870
मेहता ने लिखा- 'मैंने शाहिद फिल्म का दो शेड्यूल पूरा कर लिया था। और इसके बाद मैं बीच में अटक गया। मैं परेशान था। मेरा कैरियर पूरी तरह समाप्त होने वाला था। वो मेरे पास आए और कहा कि मेरे पास एक फिक्स डिपोजिट है। अगर तुम इतने परेशान हो तो ये किसी काम का नहीं है। उन्होंने चैक दिया और शाहिद पूरी हो गए। वो यूसुफ हुसैन थे। केवल मेरे ससुर ही नहीं वो मेरे पिता थे। आज वो चले गए। यूसुफ साहब मेरी ये जिंदगी आपकी दी हुई है। आज मैं अनाथ हो गया। जिंदगी पहले जैसे नहीं रहेगी।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454272352678604801%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Fentertainment%2Fcelebrities%2Fveteran-actor-yusuf-hussain-dies-at-73-abhiehsk-bachchan-hansal-mehta-condole-sad-demise-742870
अभिषेक बच्चन ने श्रद्धांजली देते हुए कहा- ‘आरआईपी यूसुफ जी। हमने बहुत फिल्मों में काम किया है- कुछ न कहो से लेकर बोब बिसवास तक। वो जेंटल और काइंड थे।’
कई कलाकारों ने भी उन्हें श्रद्धांजली दी।
?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454267835920916480%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Fentertainment%2Fcelebrities%2Fveteran-actor-yusuf-hussain-dies-at-73-abhiehsk-bachchan-hansal-mehta-condole-sad-demise-742870
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)