Advertisment

विक्रम संधू द्वारा आयोजित माता का जगराता में शालीन भनोट, मदिराक्षी मुंडले, उल्का गुप्ता सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
विक्रम संधू द्वारा आयोजित माता का जगराता में शालीन भनोट, मदिराक्षी मुंडले, उल्का गुप्ता सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

निर्माता निर्देशक विक्रम संधू द्वारा आयोजित माता का जगराता में बिग बॉस फेम शालीन भनोट सहित कई हस्तियां पहुँची और सभी ने गणेश उत्सव मनाया. अंधेरी मुम्बई के लोखंडवाला स्थित इंद्र दर्शन इमारत में भजन की इस शाम का आयोजन किया गया. यह गणपति इंद्र दर्शन सोसाइटी की है जिसका दर्शन करने सेलेब्रिटीज़ आए. यहां होशियार पंजाब के राजन एंड पार्टी ने जगराता परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. गायक राजन सैनी और राम सैनी ने अपनी गायकी से समां बांध दिया. 

Advertisment

इस अवसर पर बिग बॉस फेम शालीन भनोट, सिया के राम फेम मदिराक्षी मुंडले, झांसी की रानी फेम उल्का गुप्ता, अली असगर, संजीव कुमार, रणवीर सिंह, गौतम शर्मा, सिंगर अमित मुतरेजा, प्राची अरोड़ा, गुरमीत सिंह, सिमरन भारद्वाज, सिंगर राहुल भट्ट, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री, कॉमेडियन जसवंत सिंह, कोरियोग्राफर संजीव शर्मा, सिंगर जुगनू, अमीषा सिन्हा, स्वाति कोठारी और जूही पाल सहित बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं.

Advertisment
Latest Stories