Advertisment

छिछोरे फिल्म में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री Abhilasha Patil का निधन

author-image
By Pragati Raj
New Update
छिछोरे फिल्म में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री Abhilasha Patil का निधन

अभिनेत्री Abhilasha Patil, जो सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म छिछोरे में नजर आई थीं उनका मंगलवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी और कोरोना कम्प्लीकेशन के कारण उनकी मृत्यू हो गई।

40 साल की अभिनेत्री ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया और गुड न्यूवेज़ सहित कई अन्य फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया।

उनके निधन की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक प्रकाश पटेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'यह विश्वास करना मुश्किल है कि यह हमारी साथ में आखिरी तस्वीर थी... मैं प्रार्थना करता हूं कि आपकी आत्मा को शांति मिले...Abhilasha Patil आप हमें बहुत याद आएंगी.... # abhilashapatil #marathiactress #rip।'

इन दिनों कोरोना महामारी के कम्प्लीकेशन की वजह से कई कलाकार जैसे कि अजय शर्मा, बिक्रमजीत कुवरपाल, ललित बहल, श्रवण कुमार का निधन हो चुका है।

Advertisment
Latest Stories