अक्षरा हासन प्राइवेट फोटो लीक मामले में FIR दर्ज By Sangya Singh 13 Nov 2018 | एडिट 13 Nov 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन की प्राइवेट फोटो लीक होने के मामले में मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस वायरल तस्वीरों के असली-नकली होने की जांच कर रही है। आपको बता दें, कि अक्षरा ने सोमवार को ही बीकेसी के साइबर पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि तस्वीरें प्राप्त करने के लिए संदिग्ध ने अक्षरा का मोबाइल या फिर किसी दूसरे गैजेट को हैक किया हो। अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 (मानहानि) के साथ आईटी ऐक्ट की धारा 66 और 66 ई के तहत मामला दर्ज हुआ है। वर्सोवा थाने के सीनियर इंस्पेक्टर रवींद्र बदगुजर ने FIR की पुष्टि की लेकिन अन्य जानकारी देने से इनकार कर दिया। बता दें कि मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी अक्षरा ने 7 नवंबर को ट्वीट किया था, 'हाल ही में मेरी प्राइवेट तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई। ये किसने किया है और क्यों इसकी अभी मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन जो मुझे पता चला है वह यह है कि किसी नौजवान लड़की को एक दूषित दिमाग अपने एंजॉयमेंट के लिए ऐसे घृणित कार्य में विक्टिम बनाए, यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।' उन्होंने आगे लिखा, 'और जब इसे आई-कैचिंग हेडलाइन लगाकर शेयर किया जाता है, तो यह मुझे अंदर तक कचोटता है और मेरे उत्पीड़न और असहायपन में हर किसी को भागीदार बनाता है।' उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसे समय जब हैशटैग मीटू अभियान के तहत देश में बवाल मचा हुआ है, इस तरह का अपराध डिस्टर्ब और अपसेट करता है।' अक्षरा ने उसके बाद ट्वीट किया कि उन्होंने तस्वीरें लीक करने के पीछे जिम्मेदार शख्स का पता लगाने के लिए मुंबई पुलिस और साइबर सेल से मदद मांगी है। बीकेसी साइबर सेल के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि अक्षरा की शिकायत के आधार पर वह मामले की छानबीन कर रहे हैं और उस आईपी अड्रेस का पता लगा रहे हैं जिसके जरिए ये तस्वीरें अपलोड की गई हैं। #Kamal Haasan #Akshara Haasan #Private Photo Leak Matter हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article