अभिनेत्री सोमा माझी (नताशा) का जन्मदिन इस वर्ष एक बड़ी पार्टी में उस वक्त बदल गया,जब हालिलया प्रदर्षित उनके सिंगल सांग की पूरी टीम ने उपस्थिति दर्ज कराकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया. सोमा मांझी के लिए दोहरी खुशी थी, एक तो जन्मदिन का जश्न था ही, तो वहीं उनके नवोदित रिलीज सॉन्ग "थप्पड़" की सफलता का जश्न भी मनाया जा रहा था. पिंक कलर के ड्रेस में नताशा बेहद क्यूट और खूबसूरत लग रही थीं. बर्थडे गर्ल अपनी अदाओं और अपने ग्लैमर स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं. इस बर्थडे पार्टी में अभिनेता, निर्माता, निर्देशक सहित कई फिल्मी हस्तियां व उनके दोस्त तथा परिवार के लोग उपस्थित थे. दर्जनों केक काटकर उन्होंने अपने जन्मदिन का जश्न मनाया.
इस अवसर पर नताशा ने कहा कि अपने बर्थडे की पार्टी के अवसर पर मेरे ढेर सारे दोस्त आए मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं. काफी लोग ने मेरे लिए बहुत अच्छे अच्छे तोहफे भी लाए. मैं काफी उत्साहित हूं. लेटेस्ट वीडियो थप्पड़ को मिल रहे रिस्पॉन्स से मैं बहुत खुश हूं. यह एक अलग कंटेंट वाला म्यूजिक वीडियो है आजकल इस तरह के गाने नहीं बनते. रोमांटिक, सैड सॉन्ग, डांस नम्बर तो बनते हैं मगर ऐसे सब्जेक्ट पर गीत न के बराबर बन रहे हैं. सब लोगों ने इसे काफी पसंद किया क्योंकि यह घरेलू हिंसा के खिलाफ एक आवाज उठाता है. यह गीत नारी सशक्तिकरण पर है, इस गाने के जरिये हम महिलाओं को एक बड़ा मैसेज दे रहे हैं कि मजबूत बनो, अपनी सुरक्षा खुद करना सीखो. ऐसे डर के और मर मर के अपनी जिंदगी न जियो. मैं सभी से अपील करूंगी कि आप लोग थप्पड़ गाना जरूर देखें, इसे लाइक शेयर करें. वीडियो के निर्देशक जितिन के जीथ्री ने बेहतरीन डायरेक्शन दिया है. गीतकार गाजी मोईन ने इसके बोल एकदम दिल को छू लेने वाले लिखे हैं. इसके डीओपी प्रिंस सोलंकी ने कमाल का कैमरा वर्क किया है जो मेरे भाई हैं."
उन्होंने आगे कहा-"मैं वीडियो निर्देशक जितिन केजी थ्री और गीतकार गाजी मोईन सहित पूरी टीम का शुक्रिया अदा करती हूं कि इन्होंने मुझे इस म्यूजिक वीडियो में फीचर करने का मौका दिया. मैंने इस किरदार को निभाने में जी जान लगा दिया और इसका अमेजिंग रिजल्ट देखकर खुशी होती है. बहुत सारे लोगों ने मेरी अदाकारी को सराहा और कहा कि नताशा गाने में तुम्हारे एक्सप्रेशन कमाल के हैं तो दिल को सुकून मिलता है."
उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा- "मुझे मुम्बई की फैशन व फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा समय हो गया है. मैं बंगाल के दुर्गापुर के एक मिडिल क्लास परिवार से हूँ और काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंची हूँ. दुर्गापुर से मुम्बई में इस स्थान तक पहुंचना एक लड़की के लिए आसान नहीं था. बहुत जुनून सख्त मेहनत तो करना ही चाहिए और कभी हार नहीं माननी चाहिए, यह ठान लें तो फिर कुछ असंभव भी नहीं है. थप्पड़ सॉन्ग के बाद मेरे कई सॉन्ग बैक टू बैक आ रहे हैं. एक गीत नाच ले नाच ले का ऑडियो आउट हुआ है. इसका वीडियो जल्द आने वाला है."
ज्ञातव्य है कि टीजीपी रिकार्ड्स पर रिलीज हुए थप्पड़ सॉन्ग को नीलम शर्मा ने प्रेजेंट किया है. "थप्पड़" का कॉन्सेप्ट और निर्देशन जितिन के जीथ्री का है. गीतकार गाजी मोईन के लिखे गीत को संगीत से सजाया है अभय त्यागी ने जबकि हिना खान ने इसे गाया है. गाने में मुख्य रूप से सोमा माझी (नताशा) के अलावा निकिता कौशिक और प्रिंसि शेख ने अदाकारी की है. नीलम शर्मा और अभिषेक आर शर्मा द्वारा निर्मित यह सॉन्ग द गॉड्स पार्टिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है. गाने के डीओपी प्रिंस सोलंकी, विशाल डी, कोरियोग्राफर अजीज एम शाह, कॉस्ट्यूम डिजाइनर जेबा चैधरी हैं.