सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ने कहा मुझे फिल्मी करियर में कोई जल्दबाजी नहीं है, जानिए पूरी खबर

author-image
By Hasmine saifi
New Update
सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ने कहा मुझे फिल्मी करियर में कोई जल्दबाजी नहीं है, जानिए पूरी खबर

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी अभी तक तीन फिल्मों में अभिनय कर चुकी है। इसी के चलते आथिया फिल्म इंडस्ट्री को बेहद ही अच्छी से तरह से पहचान चुकी है। अगर आथिया के पिता की बात की जाए तो अभिनेता सुनील शेट्टी उन लोगो में से है जिन्होंने इंडस्ट्री में एक से एक जबरदस्त फिल्में दी है। अगर आथिया की फिल्मों की बात करें तो 2015 में आई फिल्म 'हीरो' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उसके बाद 2017 फिल्म 'मुबारकां' में अभिनय किया। फिर दो साल बाद आई फिल्म जो हाल ही में रिलीज हुई है फिल्म मोतीचूर चकनाचूर’ में आथिया नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई है।

इसी के चलते उनसे अन्य अभिनेताओं के साथ इतने लंबे वक्त बाद फिल्म करने के बार में पूछा, फिर आथिया ने जवाब दिया कि सच बताऊ तो मुझे वह काम नही मिल रहा था। जो मैं करना चाहती थी। जो किरदार मुझे मिल रहे थे, उनमें से कोई भी ऐसा नहीं था, जिन्होंने मुझे उत्साहित किया हो। मैं मानती हूं कि अकसर हम भूल जाते हे कि इंडस्ट्री में हमें धैर्य रखना बेहद जरूरी होता है। यह एक कलाकार के लिए बेहद कारगर साबित होता है। मैं इस बात को समझती हूं, इसलिए यह चीज मुझे कभी परेशान नहीं करती कि अन्य लोग एक वर्ष में एक से अधिक फिल्में कर रहे हैं, जो मैंने अपने पूरे करियर में अब तक की।’

आथिया आगे बताती है कि ‘हर किसी की यात्रा अलग-अलग होती है, हर किसी का अपना वक्त और स्थान होता है। मैं धीमी गति से आगे बढ़ने में विश्वास रखती हूं। मैं ऐसी भूमिकाएं करना चाहती हूं, जो मुझे चुनौती दें और मुझे एक कलाकार के रूप में विकसित होने में मदद करें। किसी के पीछे भागने में मेरी दिलचस्पी नहीं है। मेरा व्यक्तित्व ऐसा नहीं है। जब मैं अपने काम पर जाती हूं, तो मैं चाहती हूं कि मैं उसे करते हुई खुशी महसूस करूं।’

मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.

आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.

 embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories