/mayapuri/media/post_banners/f7358cee4d96d66ec5eca7595193424381a4584184675c51cf0f5cf01bc55148.jpg)
भूमि पेडनेकर, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शको में काफी उत्साह दिख रही है। हाल ही में इस फिल्म का एक गाना 'अंखियों से गोली मारे' रिलीज किया गया है जो काफी लोकप्रिय हो चुका है।
इसी के चलते एक खबर आ रही है कि फिल्म के प्रमोशन में वयस्त भूमि पेडनेकर ने अपने फैंस को बेहद खास तोफहा दिया है। खबरों की माने तो भूमि की एक और नई फिल्म आने वाली है जिसका ऐलान भूमि कर चुकी है। इस फिल्म मे भूमि अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएगी। भूमि ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा कर कैप्शन में फिल्म के बारे में बताया है। इन तस्वीर में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर समेत एक्टर को भी देख जा सकता है।
भूमि ने कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने काफी लंबे समय से इंतजार किया है। लेकिन मुझे बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि मेरी अगली फिल्म 'दूर्गावती' के लिए में बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक डरावनी-थ्रिलर फिल्म है और इस फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरु होगी। अक्षय कुमार सर आपको दिल से शुक्रिया मुझ पर कितना भरोसा करने के लिए। अशोक सर आपके साथ काम करने के लिए में और इंतजार नही कर सकती हूं। आप सभी का आशीर्वाद मेरे साथ हो।
आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म टी-सीरीज प्रोड्यूस करेगा।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और