Advertisment

दीपिका पादुकोण ने करियर की शुरुआत में किया बिना पैसों के काम, रैंप मॉडल से सुपरस्टार तक का देखें सफर

New Update
Actress Deepika Padukone Life Journey From Modelling To Bollywood

दीपिका पादुकोण हमेशा अपने अफेयर्स, ब्लॉकबस्टर फिल्मों, खेल गतिविधियों और कुछ अन्य कारणों से विवादों में रहती हैं. लेकिन एक्ट्रेस से सीखने लायक सबसे महत्वपूर्ण सबक यह है कि कैसे वह एक रैंप मॉडल के रूप में अपने करियर से शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने अपने काबिलियत से आज बॉलीवुड में राज कर रही है. जिसे शायद ही कोई पहचान पाता था.
पादुकोण की बात शुरू करते ही  सब के जहन  में फिल्म "ओम शांति ओम" आ ही जाता है. एक्ट्रेस आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही है उनके जन्मदिन पर हम उनके जीवन और बॉलीवुड सफर पर उनके बारे में कुछ बातें आप को बताने वाले है. 

फराह खान ने दीपिका के हुनर को पहचाना 

उनके करियर की बात करें तो वेंडेल रॉड्रिक्स और फराह खान ने दीपिका पादुकोण की स्टार पावर को शुरुआत में ही पहचान लिया था. वेंडेल ने उन्हें रैंप के लिए चुना, जिससे ओम शांति ओम के लिए सिफारिश की गई. मॉडलिंग में सिर्फ दो साल बिताने के बाद उन्हें लैक्मे फैशन वीक में ब्रेक मिला, जो एक आकस्मिक मोड़ था.


क्यों दीपिका ने पहली फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली?

 दीपिका की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ओम शांति ओम थीं. एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट थीं. दीपिका ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से फैन्स को अपना दीवाना बना लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो आज एक छोटे से रोल के लिए भी करोड़ों रुपए चार्ज करने वालीं दीपिका ने पहली फिल्म ओम शांति ओम में फ्री में काम किया था. कहा जाता है कि एक्ट्रेस तब सिर्फ और सिर्फ शाहरुख खान के साथ काम करना चाहती थीं. वह अपने हाथ से यह मौका जाने नहीं देना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने पहली फिल्म के लिए कोई भी फीस चार्ज नहीं की थी. 

 


दीपिका को जल्द ही मिला हॉलीवुड में काम 

"ओम शांति ओम" में अपनी शुरुआत के बाद से, दीपिका ने बहुत लोकप्रियता हासिल की है और उन्होंने कुछ हॉलीवुड फिल्में भी की हैं, जैसे कि XXX: रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज, जहां उन्होंने विन डीजल के साथ एक्टिंग किया. बता दें कि हाल ही में दीपिका ने बताया कि उनकी हॉलीवुड जर्नी काफी स्लो रही है, इसके पीछे की वजह रही कि वे अपनी शर्तों के मुताबिक काम करना चाहती हैं. 'मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसे विदेश में जाकर काम करने की जरूरत है जिसके लिए मुझे अपना एक्सेंट बदलना पड़े.' 

 


हॉलीवुड में काम को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात 

द वीक के मुताबिक, दीपिका ने कहा- 'मेरे ग्लोबल एंबीशन्स हैं. मैं इंडिवीजुअली कुछ अलग और बेहतर करना चाहती हूं. मुझे समझ नहीं आता हम वहां वो बनकर काम नहीं करते जो हैं. हमारे अंदर अपोलॉजी रहती है. चाहे वो एक्टिंग हो या बात करने का तरीका.' उन्होंने आगे कहा, 'जर्नी बहुत लंबी है, लेकिन मुझे ये सोचकर रात को अच्छी नींद आती है कि मैं अपने कल्चर में हूं और अपनी शर्तों के मुताबिक काम कर रही हूं.' 

विवादों पर चुप रहती है दीपक पादुकोण 

2006 से, दीपक पादुकोण ने 35 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग किया है और कुछ रिकॉर्ड-तोड़ ब्लॉकबस्टर भी किए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कॉफी विद करण में दिए अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गईं और उनकी आलोचना भी हुई. हालाँकि, एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है और यह किसी अन्य मुद्दे की तरह ही बीत जाता है. 

 


दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्में

दीपिका पादुकोण की काम की बात करें तो एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस की फेहरिस्त में सबसे टॉप पर है. साल 2007 में ओम शांति ओम से डेब्यू करने के बाद चैन्नई एक्सप्रेस, छपाक, राम लीला, पद्मावत जैसी कई सुपरहिट देने के बाद दीपिका ने साल 2023 में पठान और जवान से फिल्मी फैंस को इंप्रेस किया है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में दीपिका फाइटर, कल्कि 2898 एडी जैसी बिग बजट फिल्मों में नजर आने वाली हैं.  

Advertisment
Latest Stories