/mayapuri/media/post_banners/d37a600ad976957df629c3fbb038234930eedd69c223371f6d6c2523888f0af3.png)
आज वर्ल्ड एनवायरनमेंट दिवस पर एक्ट्रेस मॉडल एकता जैन ने सभी लोगों को पेड़ लगाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा की - पिछले दो महीने में हमें यह पता चल गया कि oxygen हमारे लिए कितना ज़रूरी है। इस पर्यावरण संरक्षण में साथ दें और हमारी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने की कोशिश करें।
चक्रवात में मुंबई में हमने कई पेड़ खो दिए, संकल्प लें कि उससे ज़्यादा पेड़ लगाएंगे। एक पेड़ को मजबूत होने में कम से कम 20 साल लग जाते हैं।आप प्रकृति का साथ दें वह आपका साथ देगी। हर इंसान एक पेड़ ज़रूर लगाए । एकता जैन ने ख़ुद अपने घर में पांच पौधे लगाए। और ये भी बताया की मुंबई की मिटटी किस तरह के पौधे लगाने चाहिए। गौरतलब है कि एकता जैन एक लीजेंड्रि स्टार के साथ एक बड़ी बॉलीवुड फ़िल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, जिसकी औपचारिक घोषणा का इंतज़ार है।
एकता ने खली बली,शतरंज और त्राहिमाम फ़िल्म में भी काम किया है जो इस साल रिलीज़ होने के लिए तैयार है । उन्होंने अभिनेता - निर्देशक अनूप जलोटा के साथ 'सत्य साईं बाबा 2' भी साइन की है।