/mayapuri/media/post_banners/8645782379cb51e783cf880765e93fabbdfc5eb2bf8896f2f9b4cd9644f56ada.jpg)
एक्ट्रेस गौहर खान पिछले साल दिसंबर में अपनी शादी को लेकर बहुत चर्चा में रही थीं। लेकिन अपनी शादी के तीन महीने बाद ही उन्हें इस दुःख का सामना करना पद रहा है की उनके पिता ज़फर अहमद खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। गौहर की फ्रेंड प्रीती ने ये जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सबको दी है।
आपको बता दें की गौहर खान के पिता काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनकी अच्छी सेहत को लेकर गौहर खाने के पति ज़ैद दरबार ने उनकी अच्छी सेहत की कामना करते हुए कुछ ही समाय पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की थी। गौहर ने भी अपने पति की तरह ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ की थी।
आपको बताते चलें कि गौहर खान बिग बॉस सीजन 7 की विनर रह चुकी हैं। इस साल के बिग बॉस सीजन 14 में भी गौहर खान नज़र आई थीं। मायापुरी टीम गौहर के पिता के निधन पर खेद प्रकट करती है और ऊपर वाले से दुआ करती है कि उसको इस दुःख की घड़ी में हौसला मिले।
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)