/mayapuri/media/post_banners/b879a2defa7f2333f79113f5011409c0cb8cfb8aaf4177cc29a1a7aac879dd39.jpg)
कोविड19 के संक्रमण से बचने के लिए सरकार ने सभी देशवासियों को 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में इसका पालन करते हुए इन दिनों सभी टीवी कलाकार अपने-अपने घरों में अपना क्वारेंटाइन टाइम बीता रहे हैं। वहीं 'जग जननी माँ वैष्णो देवी' शो की एक्ट्रेस इशिता गांगुली भी अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए उनके सोशल मिडिया अकाउंट पर कुछ नया पोस्ट करती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस इशिता गांगुली ने अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर अपने फैन्स के लिए साल 2012 की यादें शेयर की हैं, जहाँ उन्होंने बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता गोविंदा के साथ स्टेज शेयर किया था।
दोनों ने एक बंगाली गाने पर एकसाथ परफॉर्मेंस दी थी। यह पोस्ट डालते हुए इशिता ने लिखा मैं खुदको बहुत सौभाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे साल 2012 में गोविंदा सर के साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। हम दोनों ने उस परफॉर्मेंस के लिए बिलकुल प्रैक्टिस नहीं की थी। स्टेज पर जाने से आधे घंटे पहले हम दोनों एक दुसरे से मिले और उन्होंने मुझसे कहा कि हमें जो स्टेप्स यादआएँगे हम वो करते चलेंगे।
इशिता ने कहा कि मुझे आज भी याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि तुममें बहुत अच्छा हुनर है।तुम एक दिन मुंबई ज़रूर आओगी और बहुत आगे जाओगी। यह पल याद करके बहुत ख़ुशी होती है।
वह बहुत डाउन टू अर्थ हैं।इशिता गांगुली ने ब ताया कि ऐसी यादें आपमें एक नई एनर्जी भर देती हैं जो आपको हर काम को करने के लिए हमेशा बूस्ट करती रहती हैं।
इस क्वारेंटाइन टाइम में मैंने सोचा क्यू न गोविंदा सर के साथ अपनी इस पुरानी याद को अपने फैन्स से साझा किया जाए। मुझे उम्मीद है आप सभी घर पर रहकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश का पालन कर रहे हैं ताकि इस कोरोना को रोकने की लड़ाईको हम एकसाथ मिलकर जीत सकें।
ऐसे में यह तो तय हो गया कि इशिता के फैन्स उन्हें गोविंदा के साथ देखकर न सिर्फखुश होंगे बल्कि उनके द्वारा पोस्ट किए गए हर विडिओ पर दी गई सभी हिदायतों का पालन भी करेंगे ।