अभिनेत्री मंदाकिनी ने बायकॉट पर कहा, “कैंसिल कल्चर स्टार्स के गुस्से का नतीजा है”

author-image
By Richa Mishra
New Update
mandakini know the life beyond the actress

'राम तेरी गंगा मैली' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने बायकॉट पर अपने विचार रखे और फिल्म इंडस्ट्री पर नाराजगी जाहिर की. दरअसल, मंदाकिनी ने लगभग 25 साल के अंतराल के बाद हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'मां ओ मां' से इंडस्ट्री में वापसी की है. इसी दौरान जब एक इंटरव्यू में मंदाकिनी से बायकॉट और कैंसिल कल्चर पर रिएक्शन मांगा गया तो वे फिल्म इंडस्ट्री पर भड़क गईं. 
मीडिया रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान दाऊद इब्राहिम की एक्स-गर्लफ्रेंड मंदाकिनी ने कहा, “ यह सारी चीजें देखकर बहुत दुख होता है. हमारे जमाने में ऐसा कल्चर नहीं था. तब निर्देशकों को गुरू की नजरों से देखा जाता था. हम सभी अभिनेता उनकी इज्जत करते थे, उनका सम्मान करते थे. अब इंडस्ट्री में वो अपनापन नहीं रहा. शायद यही वजह है कि आज इंडस्ट्री के लोग एक-दूसरे पर आरोपों की बारिश करते रहते हैं.”

मंदाकिनी आगे कहती हैं, “ अब लोगों के अंदर अहंकार का भाव आ गया है. कलाकारों को ऐसा लगता है कि उनकी बदौलत ही यह इंडस्ट्री चल रही है. मेरा मानना है कि कलाकार के अंदर अहंकार होना ही नहीं चाहिए. इंसान जितना भी ऊंचाई पर रहे, उसे उतना ही विनम्र होना चाहिए. दरअसल, हमारे दर्शक हमें देखते हैं, हमसे प्यार करते हैं, हमें फॉलो करते हैं. ऐसे में जब वह अपका अहंकार देखते हैं तो गुस्सा हो जाते हैं. बायकॉट और कैंसिल कल्चर इसी गुस्से का नतीजा है.” 

मंदाकिन ने बताया, “ इसका दूसरा पहलू भी है. हो सकता है कि इंडस्ट्री के लोग ही इस कल्चर को बढ़ावा दे रहे हों. जी, मुझे ऐसा लगता है कि यह सब एक प्लानिंग के तहत हो रहा है. सरकार और इंडस्ट्री के लोग मिलकर यह कल्चर डेवलप कर रहे हैं. मुझे तो इस बात का भी शक है कि एक-दूसरे के बारे में बोल रहे इंडस्ट्री के लोगों को भी कोई सिखाकर आगे खड़ा कर रहा है. अब तो हर एक चीज में बेईमानी नजर आने लगी है.” 

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. 

Latest Stories