New Update
/mayapuri/media/post_banners/92ffcc4d0f916adc6341690c89daed5de2e190f5bd7fab042b2a31b0348802f3.jpg)
साउथ इंडियन एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म Netrikann का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है। इस ट्रेलर में दिखाया गया कि शहर से 12 लड़कियां किडनेप हो चुकी हैं। पुलिस को इस बारे में कोई खबर नहीं होती है।
अचानक दो लड़कियों के मिसिंग होने की रिपोर्ट फाइल होती है। साथ ही इस केस से जुड़ी एक विटनेस भी सामने आती है जो देख नहीं सकती है। वो पुलिस की मदद करती है केस सोल्व करने में।
क्राइम थ्रिलर फिल्म में न्यनतारा अंधे लड़की के रोल में काफी अच्छी लग रही हैं। न्यनतारा के अलावा फिल्म में अजमल मनीकंडन और सरण नजर आएंगे। फिल्म Netrikann 13 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉर्टस्टार पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलियालम भाषा में रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म को मिलिंद राव डायरेक्ट करेंगे। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर विग्नेश शिवान हैं।
Latest Stories