/mayapuri/media/post_banners/aa3a4cd523b1f7f9bcc139a6a29b11853882aea86c5fde4f77f0a7fe5863244d.jpg)
बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड अभिनेत्री और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म द व्हाइट टाइगर की शूटिंग में काफी वयस्त थी। मगर अब खबर आ रही है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। सूत्र बता रहे है कि फिल्म में प्रियंका के साथ एक्टर राजकुमार भी दिखाई देंगे। बात करें फिल्म की कहानी की तो यह अरविंद आडिगा द्वारा लिखे गए ‘द व्हाइट टाइगर’ उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म को डायरेक्ट रमिन बहरानी कर रहे है। नेटफ्लिक्स 'द व्हाइट टाइगर' फिल्म का निर्माण मुकुल देवड़ा के सहयोग से किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। अभिनेत्री काफी समय से इस फिल्म की शूटिंग के लिए इंडिया आई हुई थी। अब शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस बात सूचना प्रियंका ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके दी है।
सोशल मीडिया पर फोटो साझा कर प्रियंका ने लिखा है कि 'मैं थक कर खुश हूं लेकिन काफी उत्साहित हूं कि द व्हाइट टाइगर फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। व्यवसाय में सर्वश्रेष्ठों के साथ काम करना एक ऐसी खुशी थी, सबसे ज्यादा हार्ड वर्किंग क्रू और बहुत ही अच्छी कास्ट टीम। अपनी प्रतिभा के लिए शुक्रिया। मुझसे फिल्म को पूरा करके उसे अब दुनिया को दिखाने का इंतजार नहीं हो रहा है। बेहतरीन लीड होने के लिए गौरव आदर्श बहुत शुक्रिया। मैं आपको बलराम के रूप में देखने के लिए दुनिया का इंतजार नहीं कर सकती। राजकुमार राव मुझे खुशी है हम साथ में फिल्म कर पाए। मुझे मीम्स भेजते रहना।
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग करीबन 50 दिन में पूरी की गई थी। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अभिनेत्री अमेरिका वापस चली गई।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और