Advertisment

अमिताभ बच्चन की इस ऐक्ट्रेस पर लगा पति को जान से मारने का आरोप, पुलिस में शिकायत

author-image
By Sangya Singh
New Update
अमिताभ बच्चन की इस ऐक्ट्रेस पर लगा पति को जान से मारने का आरोप, पुलिस में शिकायत

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रंजीता कौर  बीते सात साल से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। रंजीता आखिरी बार साल 2012 में 'जिंदगी तेरा नाम'  फिल्म में मिसेज सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आई थीं। वहींस अब रंजीता एक बार फिर से सुर्खियों में आई हैं, लेकिन वजह एक आरोप है। खबरों है कि रंजीता के पति राज मसंद ने उन पर मारपीट और चौथे फ्लोर से धक्का देने का आरोप लगाया है।

Advertisment

पति राज मसंद ने पुणे में शिकायत दर्ज कराई

खबरों के मुताबिक, रंजीता कौर के पति राज मसंद ने पुणे में शिकायत भी दर्ज कराई है। कहा जा रहा है कि राज मसंद ने रंजीता के खिलाफ शिकायत सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन के जरिए कराई है। बताया जा रहा है कि रंजीता और उनके बेटे ने मिलकर राज मसंद को शारीरिक प्रताड़ना दे रहे हैं। राज मसंद ने अपनी शिकायत में मारपीट और जान से मारने की भी बात कही है।

अमिताभ बच्चन की इस ऐक्ट्रेस पर लगा पति को जान से मारने का आरोप, पुलिस में शिकायत

बेटे ने उन्हें धमकी भी दी

खबरों की मानें तो परिवार में यह विवाद तब शुरू हुआ जब राज मसंद ने बेटे को पैसा देने से मना कर दिया। राज का बेटा अमेरिका में पढा़ई करने के बाद इन दिनों बिजनेस कर रहा है। कहा जा रहा है कि जब राज ने पुलिस में शिकायत की तो बेटे ने उन्हें धमकी भी दी। मामला बढ़ता देख बॉलीवुड एक्ट्रेस रंजीता कौर का बयान भी सामने आया है। रंजीता ने अपने बयान में कहा- 'हर घर में इस तरह के झगड़े होते रहते हैं। मेरे पति अमेरिका में काम करते हैं और बेटा उनके साथ काम करता है। बस बिजनेस को लेकर बहस हुई थी।

मामला अब ठीक है

पति राज मसंद का कहना है कि वह शिकायत दर्ज नहीं कराना चाहते थे। पुलिस ने हमारी काउंसलिंग की। मामला अब ठीक है। आपको बता दें, रंजीता कौर ने बॉलीवुड में डेब्यू 'लैला मजनू' फिल्म से किया था। इस फिल्म में रंजीता के अपोजिट ऋषि कपूर थे। इसके बाद रंजीता अमिताभ के साथ सत्ते पे सत्ता' के अलावा कई फिल्मों में नजर आईं। इन फिल्मों में 'अंखियों के झरोखों से', 'पति पत्नी और वो', 'मेरी बीवी की शादी', ''हथकड़ी' के अलावा कई और फिल्में की।

Advertisment
Latest Stories