/mayapuri/media/post_banners/10d6fb091101d3ff610af488d00584b307c9d99d4a81d811c270b0e6b19be5cc.png)
Rashmika Mandanna Poster Out: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म 'एनिमल' (Animal) इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में फिल्म से रणबीर कपूर और अनिल कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज किया था जिसके बाद अब मेकर्स ने रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) का पोस्टर भी शेयर कर दिया हैं. सोशल मीडिया पर एनिमल से शेयर किए गए पोस्टर में रश्मिका मंदाना काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं.
गीतांजलि के किरदार में दिखाई देंगी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna first-look poster Animal is OUT
आपको बता दें किटी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए फिल्म 'एनिमल' से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया हैं जिसमें वह शरमाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने फिल्म में रश्मिका मंदाना के किरदार का नाम भी बताया हैं. पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किए मेकर्स ने लिखा कि, गीतांजलि के रूप में रश्मिका मंदाना!#Animal#AnimalTeaserOn28thसितंबर #AnimalTheFilm #AnimalOn1stDec". वहीं फैंस इस पोस्टर को देखने के बाद काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
धांसू अवतार में दिखें अनिल कपूर
दरअसल हाल ही में टी-सीरीज ने अनिल कपूर का पोस्टर शेयर किया था जिसमें वह धांसू और एक्शन मोड़ में नजर आ रहे जिन्हें लकड़ी के सोफे कुर्सी पर बैठे और कैमरे में घूरते हुए दिखाया गया है. इस दौरान अनिल कपूर ब्लू ट्रैक सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर में अनिल कपूर बीमार नजर आ रहे है.
1 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म एनिमल
/mayapuri/media/post_attachments/602f38e7fc1c7a66eea36f4d5de027b0e324325c9151f9fa250ef645497bddc5.jpg)
एनिमल एक गैंगस्टर एक्शन थ्रिलर है जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर और सुरेश ओबेरॉय भी हैं. फिल्म की कहानी अनिल और रणबीर के पिता-पुत्र के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है जोकि अंडरवर्ल्ड के खिलाफ है, जिसके अंत में रणबीर एक मनोरोगी बन जाता है.यह फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और सिने1 स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है. रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)