/mayapuri/media/post_banners/720ca91527600aac981c37ca3c3568882813532ef4c4f12e73d133a6e6f1dfc3.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चड्ढा आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस फिल्मों में उनकी जबरदस्त अदाकारी के साथ साथ उनके बोल्ड और सेक्सी लुक को भी काफी पसंद करते है। रिचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर रिचा अपनी तस्वीर की वजह से चर्चाओं में हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2bfa6c8d38138a4ab9775147d25a897da33a5c9e92b4931a9673d061a75989b2.jpg)
दरअसल, ऋचा चड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह शरीर पर गोभी के पत्ते लपेटे हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है कि मेरे भोजन की दुनिया में कोई डर नहीं है, केवल आनंद और संतुलन है। ऋचा की यह ड्रेस वन पीस है जोकि पत्तों की है, इस लुक में ऋचा काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। और कैमरे के सामने सेक्सी पोज दे रही है। ऋचा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है।
/mayapuri/media/post_attachments/4f29422716536c83cb3aea0bd71f95a74ff8ee04276d18d0cbf12970bc70ed07.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/eced5ad7c6f000b37a8d02eb0b782792bd32b0f455fffa4b8ed4998f80b3f223.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो किऋचा चड्डा अनुराग कश्यप की फिल्म' गैंग्स ऑफ वासेपुर' से सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद फिलम फुकरे और फुकरे रिटरनस में भी लोगो को उनकी जबरदस्त अदाकारी बेहद पसंद आई थी इस फिलहाल वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शकीला' में बिजी है।
/mayapuri/media/post_attachments/91d1aa3bd2ccbb2f1042e31bcd2f5c813fbbcc325408a40dcde855e194a2b7e0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3c5c752564374eebca7c5cd128ec138af3cd4e654bc9f630124c0c92bbae440e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)