Advertisment

सुशांत सुसाइड मामले में चुप रहने का आरोप लगने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा, ट्रोलर को दिया करारा जवाब

author-image
By Chhaya Sharma
सुशांत सुसाइड मामले में चुप रहने का आरोप लगने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा, ट्रोलर को दिया करारा जवाब
New Update

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने ट्रोलर को दिया करारा जवाब , बोलीं - 'क्या होगा यदि कोई आपकी तरह ट्रोल के कारण खुद को मार लेता है?'

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत को करीब एक महीना होने जा रहा है और उनके चाहने वाले लगातार उनकी मौत के मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड कलाकारों को नेटिजन्स के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन पर भाई-भतीजावाद जैसी चीजों को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा हैं। हालांकि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इस बात को लेकर ट्रोल होने के मूड में नहीं थीं कि उन पर सुशांत के लिए न्याय नहीं मांगने का आरोप लगने के बाद उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई है।

आप सुशांत के लिए न्याय मांगने के बारे में चुप क्यों हैं?

सुशांत सुसाइड मामले में चुप रहने का आरोप लगने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा, ट्रोलर को दिया करारा जवाब

Source - Instagram

फिल्म एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में एक ट्रोल को करारा जवाब दिया हैं। ऐसा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर चुप्पी साध रखने के आरोप पर किया हैं। दरअसल इंस्टाग्राम पर ऋचा चड्ढा ने एक तस्वीर अपलोड की हैं। इस पर एक ट्रोल ने कमेंट किया, 'आप सुशांत के लिए न्याय मांगने के बारे में चुप क्यों हैं? क्या आप तब भी चुप रहती अगर यह आपके साथ हुआ होता ??'

ऋचा चड्ढा दिया ये जवाब

सुशांत सुसाइड मामले में चुप रहने का आरोप लगने पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को आया गुस्सा, ट्रोलर को दिया करारा जवाब

Source - Instagram

इस पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का जवाब था, 'वास्तव में हम कैसे चुप रह सकते हैं'? आप कैसे सुझाव देते हैं? आप जानते हैं कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और हर कोई बयान और सुराग प्रदान करके सहयोग कर रहा है। ट्रोल की तरह आप भी इस भूमिका को अनदेखा कर रहे हैं। और आप खुद को डॉक्टर कहते हैं? क्या होगा यदि कोई आपकी तरह ट्रोल के कारण खुद को मार लेता है? क्या आपको आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए? आप उसकी स्मृति के लिए अपमानजनक हैं।'

बता दे , सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 33 से अधिक लोगों से पूछताछ की है। इस सूची में सुशांत के परिवार वाले , करीबी दोस्त, संजय लीला भंसाली, रिया चक्रवर्ती, संजना संघी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें– डायरेक्टर शशांक खेतान ने डिएक्टिवेट किया अपना ट्विटर अकाउंट, कहा- नफरत फैलाने का…

#nepotism #Sushant Singh Rajput Death #richa chadda instagram #sushant singh rajput suicide case #richa chadda gave reply to trollers #richa chadda news #richa chadda on sushant singh rajput #richa chadda or ali fazal #richa chadda trolled #richa chadda tweet #richa chadda twitter #एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा #ट्रोल
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe