/mayapuri/media/post_banners/32fb35cba99341b46ddcc02ba9261841e6cddc11dfb94e54f92f26fb7bcba53d.png)
Shehnaaz Gill Health Update: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हाल ही में फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thankyou For Coming) में नजर आई थीं. फिल्म में शहनाज की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. थैंक यू फॉर कमिंग की सक्सेस एन्जॉय कर रहे शहनाज के फैन्स के लिए बुरी खबर है. फिल्म प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल बीमार पड़ गईं जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती (Shehnaaz Gill hospitalised) कराया गया. इसके साथ-साथ सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 की रात फिल्म की सह-निर्माता रिया कपूर (Rhea Kapoor) उनका हाल चाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंची थीं.
शहनाज गिल ने शेयर की हेल्थ अपडेट
Get well soon ShehnaazGill is in Hospital 🥺💔#ShehnaazGiIl #shehnaazkaurgill #Shehnaazians #ShehnaazKaurGiII #ShehnaazGallery pic.twitter.com/CKANiBIWex
— Asmakhan (@zoyakhan9948a) October 9, 2023
आपको बता दें कि थैंक यू फॉर कमिंग के प्रमोशन के दौरान शहनाज गिल ने कुछ खा लिया जिससे उन्हें फूड पॉइजनिंग हो गई. ये संक्रमण इतना बढ़ गया था कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. शहनाज ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर अपनी हेल्थ पर अपडेट दिया है. इंस्टाग्राम लाइव वीडियो में शहनाज गिल अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और कहती हैं, देखो हर किसी का वक्त आता है. मेरे साथ भी यही हुआ. लेकिन मैं अब ठीक हूं. मुझे संक्रमण हो गया था. मैंने सैंडविच खा लिया था. एक्ट्रेस के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
शहनाज गिल से मिलने पहुंची रिया कपूर (Rhea Kapoor visits Shehnaaz Gill)
Rhea Kapoor visits the hospital to check up on Shehnaaz Gill. As she gets hospitalised due to food poisoning, wishing for her speedy recovery 🙏
— India Forums (@indiaforums) October 9, 2023
.
.@ishehnaaz_gill#ShehnaazGill #RheaKapoor #Bollywood #BollywoodCelebs pic.twitter.com/0aXFJh2Rxl
वहीं शहनाज गिल से मिलने फिल्म की सह-निर्माता रिया कपूर भी हॉस्पिटल पहुंची जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
थैंक यू फॉर कमिंग में शहनाज़ ने निभाया रुशी कालरा का किरदार
थैंक यू फॉर कमिंग में शहनाज़ रुशी कालरा का किरदार निभा रही हैं. थैंक यू फॉर कमिंग कनिका कपूर (भूमि पेडनेकर) की कहानी है, जो 30 साल की एक अकेली महिला है और वह सच्चे प्यार और खुशी की तलाश में है. इस उभरती हुई कॉमेडी का निर्देशन करण बुलानी द्वारा किया गया है, जिसकी स्क्रिप्ट राधिका आनंद और प्रशस्ति सिंह ने लिखी है.
?si=HXM6fp3Ndyw2EHsv