/mayapuri/media/post_banners/c08b923c9a004afed306c8d5af7e7e98afd6780f4c8b447c76bb56aff4afff38.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी देश की प्रमुख आभूषण ब्रांडों में से एक कल्याण ज्वैलर्स के नए शो रूम के उद्घाटन करने पहली बार जमशेदपुर (झारखंड) पहुँची. मेन रोड बिस्टुपुर एस बी शॉप एरिया स्थित कल्याण ज्वैलर्स के नए शो रूम का उद्घाटन के क्रम में शिल्पा शेट्टी ने झारखंड के प्राकृतिक सौंदर्य की तारीफ करते हुए इस बात का खुलासा किया कि शुरू से हो वो झारखंड के प्रति आकर्षित रही हैं और कल्याण ज्वैलर्स के नए शो रूम के उद्घाटन करने के लिए उन्हें पहली बार झारखंड आने का मौका मिला है. इस मौके पर आगे शिल्पा ने कल्याण ज्वैलर्स के आभूषणों की गुणवत्ता पर प्रकाश डाला और हज़ारों की संख्या में मौजूद अपने फैंस के प्रति अपना आभार जताते हुए दोबारा जमशेदपुर आने का वादा किया.
/mayapuri/media/post_attachments/a227684c0b0cb9310cb95cdd02302167cc4d87dbbdf785fe2e815cce063ca7c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9ba798546733a725f2cfdd86eb8a7ccc6d935ca136092329e6353eba4606a81b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a62016888b35f6e291613338e752bc6962d041e665e09868fc707b525329c435.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/474fb64f434eded229d2b53e370e8477cd5edc0dfa52ff297453f7756f383c2f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2e81ddeff8264480fb770eac51ac62b527a4688b6f267f6b7485f2fd274c42b0.jpg)
विदित हो कि बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने 10वीं पास करने के बाद ही मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. इसके बाद उन्हें सबसे पहले लिमका कोल्ड्रिंक के विज्ञापन में देखा गया था. इसी ऐड के जरिए शिल्पा शेट्टी ने मनोरंजन की दुनिया में एंट्री ली थी. शिल्पा ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'बाजीगर' के ज़रिए फिल्मों में कदम रखा इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अपने प्रतिभा के बदौलत लोकप्रियता के शिखर पर पहुंची. फिलवक्त शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया खासकर इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो अपने फैंस के लिए आए दिन फोटोज शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 26.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/9a822e979f201dbb64d55bfe9521c01aac3251670099f4a25845fcb617c2714b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/374d556ab393dee34b00ffcfe0045df7d266b24334b84ce44be698f215e2696f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d4a3ef4a20b22481def84da2112982ceb52157c3eb8083e545a87eac2f333934.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ce7882f84e8ebf6fdb62726939b1becff525b5b3b9e05928a8315419d05364a7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/be3221f2501f38c61cc713a9ba13904c7134300c3d4621e3b7f56705c2fe77c3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/02a92f905b75a1503d30606ede51eadf4ec11bed119355243f6fec20bde97d94.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)