Advertisment

अभिनेत्री Sripradha का कोरोना संक्रमित होने के बाद हुआ निधन

author-image
By Pragati Raj
New Update
अभिनेत्री Sripradha का कोरोना संक्रमित होने के बाद हुआ निधन

अनुभवी बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेत्री Sripradha का बुधवार यानी की 5 मई को कोरोना वायरस कॉम्पलीकेशन के कारण निधन हो गया। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव (CINTAA) के महासचिव अमित बहल ने पुष्टि की कि अभिनेत्री का कोरोना संक्रमित होने के बाद निधन हो गया।

Advertisment

Sripradha ने हिंदी और भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े नामों के साथ काम किया था। उन्होंने गोविंदा, धर्मेंद्र, विनोद खन्ना, गुलशन ग्रोवर और अन्य के साथ अभिनय किया था। उन्होंने रवि किशन के साथ हिट भोजपुरी फ़िल्म “हम तो हो गए नी तोहार” में भी काम किया है।

Sripradha को श्री प्रदा के रूप में भी जाना जाता था और उन्होंने आग और चिंगारी, शोले और तोफान, आजमाईश, बेवफा सनम, शैतानी इलाका, मेरी लालकाकर और अन्य जैसी फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने 1978 में पुराण पुरूष के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

Advertisment
Latest Stories