/mayapuri/media/post_banners/4fb759335dbd83065c4eb1690956c11c55be8ab6af7641db9fb88196cbfbbd69.jpg)
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सनी लियोनी जो हमेशा कभी अपनी फिल्मों की वजह से तो कभी अपने हॉट फोटोशूट और वीडियों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। सनी लियोनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मस्ती भरे वीडियो को साझा करती रहती है। सनी कभी अपने शूटिंग सेट पर मस्ती करती हुई दिखाई देती है। अक्सर सनी अपनी टीम के साथ मस्तीभरा प्रैंक करती है यो कभी खुद ही प्रैंक की शिकार हो जाती है। लेकिन सनी हमेशा दिलचस्प पोस्ट साझा करती रहती है। सनी के फैंस भी उनके इस अलग अंदाज को बेहद ही पसंद करते है। इसी के चलते एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि हाल ही में सनी लियोनी ने अपना एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है।
सनी लियोनी इस वीडियो में शूटिंग सेट पर दिखाई दे रही है। बात कर वीडियो की तो सनी एक पानी के टब में बैठी हुई है। यह पानी का टब काले अंगूरों से पूरा भरा है। सनी टब में टॉपलेस लुक में नजर आ रही है। सनी अपने इस छोटे से वीडियो को साझा कर लिखा है कि ‘मेरे दिमाग में बहुत सारे क्रेजी कैप्शन आ रहे है‘ सनी के शेयर करते ही पूर सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है। इसी के चलते उनके फैंस वीडियो को देख काफी कैप्शन भी दे रहे है।
इसी के चलते एक यूजर ने सनी लियोनी को कहा है 'अंगूरी भाभी’ वही दूसरी और बहुत सारे यूजर उनकी स्माइल की तारीफ कर रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों सनी अपनी तमिल फिल्म 'वीरामादेवी' की शूटिंग के लिए काफी व्यस्त दिख रही है। इसके साथ-साथ सनी लियोनी जल्द अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' में दिखाई देगी।
➡
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.