तापसी पन्नू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर उड़ाया मज़ाक , सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल
कोरोनावायरस के चलते इस वक्त पूरा देश लॉकडाऊन है। सभी से घर में ही रहने की अपील की जा रही है। पीएम मोदी ने सभी लोगों से कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपना वीडियो संदेश साझा किया।उन्होने कहा है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की सभी लाइट ऑफ करनी है और घर के बाहर एक दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाकर महाशक्ति का जागरण करना है। प्रधानमंत्री ने अपने इस संदेश में कहा है कि जनता की महाशक्ति से मनोबल मिलता है और लक्ष्य देता है। हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स मोदी की इस अपील का मजाक उड़ा रहे है, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी शामिल है।
तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर उड़ाया मज़ाक
Source - Twitter
पीएम की अपील के तुरंत बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'नया टास्क आ गया। याय याय याय।' तापसी के इस ट्वीट के बाद लोगों के मैसेज की बौछारे आने लगी। इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
लोगों ने भी तापसी को ले लिया निशाने पर
Source - Twitter
एक यूजर ने लिखा है, 'तुम्हारी नई फिल्म सुपरफ्लॉप होगी। याय याय याय।'
Source - Twitter
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रिएक्ट तो ऐसे कर रही है, जैसे कहीं बिजनेस चला रही हो। पता है बहन घर ही हो, झाड़ू-पोंछा करना पड़ रहा होगा।
Source - Twitter
एक यूजर का कमेंट है, 'गुस्से में घर न जला देना। बाकी लोगों की चिंता है मुझे।'
Source - Twitter
एक ने लिखा है, 'मूवी तो वैसे भी नहीं चल रही है। कर लो एक-दो टास्क। शायद इसी बहाने कोई पिक वायरल हो जाए।' वहीं एक यूजर ने उन्हें जेएनयू (यूनिवर्सिटी) का उत्पाद बताते हुए ताना मारा है।'
Source - Twitter
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केअपील की कुछ खास बातें जो हम आपको फिर से याद दिलाते है। ..
. 5 अप्रैल, रात 9 बजे देशवासियों से 9 मिनट चाहता हूं
. 5 अप्रैल की रात 9 बजे सभी लाइट बुझाओ, दीया जलाओ
. इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना है
. घर से बाहर इक्ठ्ठा होकर नहीं करना ये काम
. अपने-अपने घर की दहलीज या बालकनी में जलाना है दीया
. देश ने सामूहिक शक्ति का भाव जगाया है
. हम में से कोई अकेला नहीं है, सब साथ हैं