Advertisment

Tabu Birthday Special: 52 साल की उम्र में तब्बू हैं अभी भी सिंगल, कहा- अकेले रहना हैं पंसद

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Tabu Birthday Special: 52 साल की उम्र में तब्बू हैं अभी भी सिंगल, कहा- अकेले रहना हैं पंसद

Tabu Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म स्टार तब्बू (Tabu) आज, 4 नवंबर 2023 को अपना 52वां जन्मदिन (Tabu Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस तब्बू न सिर्फ हिंदी जगत बल्कि साउथ सिनेमा की भी जानी-मानी स्टार हैं.

तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की है वहीं एक्ट्रेस पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं, जबकि वह स्क्रीन पर एक के बाद एक उल्लेखनीय प्रदर्शन करती रहती हैं.

तब्बू को अकेला रहना हैं पसंद

दरअसल, तब्बू प्यार और शादी के लिए हमेशा तैयार थीं लेकिन ऐसा नहीं हो सका. रिश्तों और शादी के लिए समझौता न करने के बारे में बात करते हुए तब्बू ने 2019 के इंटरव्यू में कहा था कि “एक पुरुष-महिला का रिश्ता एक जटिल चीज है. जब हम छोटे होते हैं तो हमारे मन में प्यार का ख्याल आता है. फिर हम बढ़ते हैं, नए अनुभव प्राप्त करते हैं, स्वतंत्र होते हैं और कुछ चीज़ों से आगे निकल जाते हैं. मैं काम कर रही थी और दुनिया को अकेले देखना चाहती थी. यदि मैंने यह सब छोड़ दिया होता, तो यह मेरे और मेरी क्षमता के प्रति अहित होता.

एक आदर्श रिश्ता वह है जब दोनों व्यक्ति एक-दूसरे के जीवन में रहकर ही विकसित होते हैं. रिश्ते आज़ाद करने के लिए होते हैं, दबाने के लिए नहीं. मैं जानती हूं मेरी सोच थोड़ी अलग है. उदाहरण के लिए, मैंने कभी किसी रिश्ते में पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग नहीं सोचा. क्या आप जो भी व्यक्ति हैं, उस पर लिंग का कोई महत्व नहीं है?"

दृश्यम 2 में दमदार किरदार निभाती नजर आई तब्बू

4 नवंबर 1971 को जन्मी तब्बू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी, उन्हें पहली बार 1980 की फिल्म बाजार में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था.

इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म कुली नंबर 1 की थी .बतौर लीड एक्ट्रेस उनकी पहली हिंदी फिल्म पहला पहला प्यार थी. तब्बू ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, हाल ही में वह अजय देवगन की सबसे सफल फिल्म सीरीज दृश्यम 2 में एक दमदार महिला के किरदार में नजर आई थीं. 

1996 में रिलीज हुई गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'माचिस' में अपने अभिनय के लिए तब्बू ने बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने 2001 में मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित 'चांदनी बार' के लिए अपने करियर का दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.

यहां देखें- National Film Awards 2023 List: आलिया भट्ट-कृति सेनन को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट

Advertisment
Latest Stories