अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) ने पूरे देश में एक विवाद के साथ कदम रखा. फिल्म को लेकर बहुत से लोगो ने कुछ पॉजिटिव और कुछ नेगेटिव कमेंट्स भी किए. इसी के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बारे में कमेंट्स के लिए एक यूजर को धन्यवाद करते हुए तमिल भाषा का इस्तेमाल करनें पर स्पष्टीकरण दिया. एक ट्वीट में अदा शर्मा ने लिखा की ''उनके पिता एक तमिलियन है और मां मलयाली इसलिए उन्हें दोनों ही भाषाएं मिली हैं''. इसी के साथ एक्ट्रस अपनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के प्रमोशन मे व्यस्त हैं जो को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म की रिलीज से पहले, फिल्म मेकर 'आनंद कुमार' (Anand Kumar) ने अदा शर्मा को शुभकामनाएं दी और टीम को एक 'साहसी फिल्म' बनाने के लिए भी बधाई दी. जिसपर अदा शर्मा ने आनंद कुमार को धन्यवाद करने के लिए ट्विटर पर लिखा, "एक केरल से दूसरे के लिए ..रोम्बा संदोशम धन्यवाद." इस ट्वीट को देखकर एक यूजर ने बताया कि 'रोम्बा संदोशम' मलयालम एक्सप्रेशन नहीं है. उनके ट्वीट में लिखा था, “वलारे संतोषम’ और ‘रोम्बा संदोशम’ में अंतर है. 'रोम्बा संदोशम' तमिल है, मलयालम नहीं." कुछ और यूजर्स भी एक्ट्रेस की इस चूक पर ध्यान दे रहे हैं.
अदा शर्मा ने उन सभी यूजर्स को जवाब दिया जो उनकी गलती की ओर इशारा कर रहे थें.एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा "मेरे पिताजी एक तमिल हैं (वे अब शरीर में नहीं हैं लेकिन मेरे दिमाग में जीवित हैं) मेरी मां एक मलयाली हैं. उन्होंने हमेशा मेरे तमिल शब्दों को मलयालम शब्दों में घुसने दिया और इसके विपरीत दोनों भाषाओं के लिए केवल प्यार के साथ.’’ इसी के साथ एक यूजर ने मराठी भाषा की भी तारीफ की जिसपर अदा शर्मा ने कहा, “मेरे पास स्कूल में एक विषय के रूप में मराठी थी. मेरी स्कूली शिक्षा मुंबई में हुई.’’ कमेंट्स का सिलसीला इसके बाद भी खत्म नही हुआ.अदा शर्मा ने अपने एक ट्वीट में 'केरल' की स्पेलिंग भी गलत लिख दी, जिस पर यूजर्स ने ध्यान दिया और उनसे कम से कम राज्य का नाम सही लिखने को कहा.
बहुत से लोगों नें ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर यह दवा किया कि इसमें तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया गया है. यह 32,000 महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिन्हें आतंकवादियों ने कट्टरपंथी बना दिया था. लेकिन ट्रेलर को यह सब कुछ बदल दिया गया था. इस फिल्म को केवल तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित दिखाया गया है. ‘द केरल स्टोरी’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने अब तक 7.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं.