/mayapuri/media/post_banners/a48c98a2bda5645b01a8398ca99d13bdadc0560561e5c39109c41d4480ced6de.jpg)
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने अपनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) की सफलता के साथ फैंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया. एक्ट्रेस अदा शर्मा का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन की शुरुआत मंदिर में दर्शन के साथ की, जहां उन्हें प्रार्थना करते देखा गया. इस वीडियो के देखने के बाद इंस्टाग्राम पर फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और फिल्म में उनके परफोर्मेंस की तारीफ भी की.
/mayapuri/media/post_attachments/a5b38b83c1dc1db69c5d00e291d5a21fa381767f562096d8f5a9152eb43bae26.jpg)
गुरुवार को अदा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "मेरी ऊर्जा का रहस्य. वह ऊर्जा जो मुझे गुलदस्ते स्वीकार करने और प्रतिबंधों का सामना करने की शक्ति देती है. shivtandav #shivtandavstrotam #adahsharma।" अदा शर्मा के इस वीडियो में उन्होंने पीले और सफेद रंग का सलवार कुर्ता पहना हुआ है. वह जमीन पर बैठी शिवलिंग के पास मंत्रोच्चारण करती नजर आ रही हैं.
वीडियों के पोस्ट होते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन को ढ़ेर सारे कमेट्स से भर डाला. एक फैन ने शेयर किया, "हमें आप जैसे और एक्ट्रेस की जरुरत है, जय भोलेनाथ." एक अन्य ने कहा, "मुझे अपने जीवन में हमेशा जिस तरह की ऊर्जा की जरूरत है! मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी भविष्य में आपके जैसी ही बने" साथ ही अदा शर्मा का को- एक्टर सोनिया बलानी (Sonia Balani) ने कमेंट किया "जो हमने कॉलेज में किया था उसे हमेशा याद रखेंगी..यह जादुई था."
/mayapuri/media/post_attachments/4f8efbfeb220b0467889e3e48278461de4f95e0567649e9acf0023aaeccbb3b6.jpg)
अदा शर्मा ने 2009 में विक्रम भट्ट की ‘1920’ के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत की. उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’,(Hasee Toh Phasee) ‘कमांडो 2’ (Commando 2) और ‘कमांडो 3 (Commando 3)’ फिल्मों में भी काम किया है और तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. ‘द केरला स्टोरी’ से पहले, इस साल की शुरुआत में वह अक्षय कुमार-स्टारर फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) में भी नज़र आ चुकी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4d1b38be5a84f1cee5de1d54526206d0705859f2489f6b318456649bde9bc5cf.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)