/mayapuri/media/post_banners/53af195ccb82e3bafdb9deb9586b93e8af7cf30274f9ed7eb07bddbea49506c1.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा अपनी फिल्मों के अलावा अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस उनका सेक्सी अंदाज बेहद पसंद है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहती है। वहीं एक बार फिर अदा कुछ तस्वीरें सामने आई है। दरअसल बिते दिनों अदा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। यही की अदा के डिफरेंट लुक की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
एयरपोर्ट पर अदा मल्टीकलर की वन पीस ड्रेस पहने बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक में नजर आई। ड्रेस के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था जो उनके लुक को और भी हॉट बना रहा था। इस दौरान सब से खास बात यह थी कि अदा ने अपना बालो को कलर करवाया हुआ था। जो उन पर काफी अच्छे लग रहे है। हेयर कलर की वजह से उनका लुक और भी सेक्सी लग रहा था। एयरपोर्ट पर अदा ने मीडिया कैमरे को कई पोज दिए। फैंस अदा के लुक को काफी पसंद कर रहे है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा 1920 फिल्म से चर्चा में आई थीं। अब वो जल्द ही तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी तमिल डेब्यू फिल्म में मशहूर कॉरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्ट प्रभुदेवा लीड रोल में होंगे। जल्द ही अदा शर्मा तमिल फिल्म 'चार्ली चैपलिन 2' में प्रभुदेवा के साथ नजर आने वाली हैं।