/mayapuri/media/post_banners/8f31e85628dad0d2d6f9df746a6aabf355d3c00e3dad34d1fd9a5ca22cceab4e.png)
Adipurush Action Trailer Out: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत (Om Raut) ने किया है. जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है, जब से मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज किए तब से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. 16 जून को यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस बीच मेकर्स ने अब फिल्म आदिपुरुष का एक्शन ट्रेलर 6 जून 2023 को रिलीज (Adipurush Action Trailer) कर दिया हैं.
एक्शन अवतार में दिखें प्रभास और सैफ अली खान
/mayapuri/media/post_attachments/21df0d1df6e3b8fa86b6a6e859db2ec40ea2506c337176fa4a90b5b6be12154b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a6b095325951d3b271d01438dd4b88a94dc780ac21cf4a28a0048487a8fe7210.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/de0dda626a9f34d430d09d6c5c9fe4bdd836268904b32d25762ca51a377228f1.jpg)
आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का एक्शन ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया हैं. जिसमें भगवान राम और रावण के बीच युद्ध दिखाया गया. इस ट्रेलर में प्रभास और सैफ अली खान का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा हैं. ट्रेलर में इस बात का पर भी जोर दिया गया है. इसमें राम की ने लड़ने से पहले कहा "आज मेरे लिए मत लड़ना उस दिन के लिए लड़ना जब भारत की किसी बेटी पर हाथ डालने से पहले दुराचारी तुम्हारा पोरस याद कर धरहरा उठेगा".
5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म आदिपुरुष
/mayapuri/media/post_attachments/a41a4c4724fc515d9854ae131dbc8d64867a2e8bdc2c9172d3dedccb5dff35ad.png)
/mayapuri/media/post_attachments/15e32b8611de045a3488ef8c4d1733637e681cad991b102fdb2f5a86081c9b6f.png)
/mayapuri/media/post_attachments/0a2d57ba39d4db15cbf023f92c57941ed1e31e947ad3f61903a4cca99c2e3e37.png)
/mayapuri/media/post_attachments/c614b4e57b2594e5201502c736794021cfe971411902a41bddfbbbc7e3438000.png)
/mayapuri/media/post_attachments/abb44312b9f9a237a5a6cd0fdc9bc37f44ec9daaa3ddffd92b8e9eddef9a59fa.png)
आदिपुरुष ओम राउत द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म है. आदिपुरुष भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म में एक है. बता दें कि फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन सीता, सैफ अली खान रावण, सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म 16 जून को 2डी और 3डी में रिलीज होगी. वहीं यह फिल्म पांच भाषाओं तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)