Advertisment

Adipurush Controversy: रामायण के विक्रम मस्तल ने की आदिपुरुष में प्रयुक्त भाषा की निंदा

author-image
By Asna Zaidi
Adipurush Controversy: रामायण के विक्रम मस्तल ने की आदिपुरुष में प्रयुक्त भाषा की निंदा
New Update

Adipurush: साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष'  (Adipurush) 16 जून 2023 को रिलीज हुई थी. जहां एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म के डायलॉग और सीन विवादों में बने हुए है. इस बीच साल 2008 की रामायण में हनुमान (Hanuman) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्रम मस्तल (Vikram Mastal) ने आदिपुरुष में 'इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा' (Adipurush Movie Dialouges) की है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रम ने कहा कि फिल्म में जिस तरह की लाइन्स का इस्तेमाल किया गया है उससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और उन्हें हटा दिया जाना चाहिए. 

आदिपुरुष को लेकर बोले विक्रम मस्तल

आपको बता दें कि विक्रम मस्तल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा की कड़ी निंदा करता हूं. मुझे बस यह जानने की जरूरत है कि फिल्म के निर्माता इस्तेमाल की गई भाषा से क्या संदेश देना चाहते हैं. इस फिल्म को बनाने के लिए आपको क्या प्रेरणा मिली? क्या आप केवल चिंतित हैं? पैसे कमाने के बारे में? यदि आपने यह फिल्म आम लोगों को ध्यान में रखकर बनाई है और वे उन्हें पसंद नहीं करते हैं तो आप बातचीत को हटा क्यों नहीं सकते? समस्या क्या है? आप फिल्म में गलत क्यों दिखाना चाहते हैं? प्रकट करें सही. इस फिल्म का प्लॉट रामायण पर आधारित है. हम सीता और भगवान राम का सम्मान करते हैं. हम उनकी पूजा करते हैं. ये बातचीत और बातचीत इस फिल्म के लिए कैसे उपयुक्त हैं?" इसके साथ-साथ विक्रम ने शेयर किया कि वह आदिपुरुष निर्देशक ओम राउत और फिल्म के सह-लेखक मनोज मुंतशिर के खिलाफ हैं.

बता दें कि फैंस ने 2008 के टेलीविजन शो रामायण में आनंद सागर द्वारा निर्देशित विक्रम को हनुमान के रूप में देखा. शो में गुरमीत चौधरी ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी जबकि देबिना बनर्जी को देवी सीता के रूप में देखा गया था. 2008 की रिलीज इसी नाम की 1987 की रामायण टेलीविजन सीरीज का रीबूट थी.

आदिपुरुष में नजर आएं ये सितारे

ओम राउत द्वारा निर्देशित, आदिपुरुष पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में प्रभास को राघव (राम), कृति सनोन को जानकी (सीता), सैफ अली खान को लंकेश (रावण), सनी सिंह को शेष (लक्ष्मण) और देवदत्त नाग को बजरंग (हनुमान) के रूप में दिखाया गया है.

#Manoj Muntashir #Adipurush #Adipurush Controversy #Vikram Mastal on adipurush #adipurush row #Om Raut
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe