Adipurush First Poster Out: देखिए प्रभास का राम अवतार

Adipurush First Poster: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush)को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या यानी राम जी की नगरी में लॉन्च किया जाएगा. अब फिल्म 'आदिपुरुष' का फर्स्ट पोस्टर लुक आउट हुआ है.
सुपस्टार प्रभास (Prabhas) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि, "आरंभ..अयोध्या, यूपी में सरयू नदी के तट पर एक जादुई यात्रा शुरू करने के लिए हमारे साथ जुड़ें, हमारी फिल्म आदिपुरुष के पहले पोस्टर का अनावरण और फिल्म के टीजर का अनावरण 2 अक्तूबर को शाम 7:11 बजे अयोध्या में हमारे साथ करें. फिल्म 12 जनवरी, 2023 को आईमैक्स (IMAX) और थ्रीD में सिनेमाघरों में रिलीज होगी".

फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ सैफ अली खान और कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में जहां प्रभास श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे. तो वहीं, सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. 'आदिपुरुष' अगले साल 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
लेटेस्ट अपडेट के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.