Advertisment

Adipurush: आदिपुरुष स्क्रीनिंग में हनुमान जी की सीट को कुछ इस अंदाज में जाएगा सजाया!

author-image
By Asna Zaidi
Adipurush flowers and photograph to be placed on seats reserved for Lord Hanuman at Adipurush screenings
New Update

Adipurush: ओम राउत (Om Raut) के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कृति सेनन, प्रभास और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जहां एक तरफ फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले से ही आशाजनक लग रही है. वहीं कुछ दिनों पहले निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' की हर स्क्रीनिंग में भगवान हनुमान के लिए हर थिएटर में एक सीट आरक्षित करने की घोषणा की थी. इस बीच हनुमान जी की सीट को लेकर लेटेस्ट खबर सामने आई हैं जिसको सुनने के बाद दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं.

थिएटर में सीट पर विराजमान रहेंगे हनुमान जी

आपको बता दें कि आदिपुरुष के एक्शन ट्रेलर की रिलीज के दौरान निर्माताओं ने 'आदिपुरुष' की हर स्क्रीनिंग में भगवान हनुमान के लिए हर थिएटर में एक सीट आरक्षित करने की घोषणा की थी. मिली जानकारी के अनुसार ऐसा कहा जा रहा हैं कुछ मल्टीप्लेक्स एक छोटा 'आसन' (सीट) स्थापित करने जा रहे हैं. जिस पर भगवान हनुमान की एक मूर्ति या तस्वीर लगाई जाएंगी और रोजाना फूल चढ़ाएं जाएंगे. वहीं ये आरक्षित सीट पहली लाइन के कोने में होगी. 

निर्देशक ओम राउत ने निर्माताओं से किया था ये अनुरोध

फिल्म की रिलीज से पहले, निर्देशक ओम राउत ने निर्माताओं से भगवान हनुमान के लिए एक आसन का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था, “मेरी मां कहती हैं, जब भी रामायण का मंचन होता है, हनुमान जी इसे देखने आते हैं. तो मेरा भूषण सर, अनिल सर से निवेदन है कि हमारे हनुमान जी के लिए आदिपुरुष के हर शो में एक सीट खाली रखी जाए. दुनिया में हर जगह, जहां भी आदिपुरुष शो होता है, मैं निर्माता और वितरक से अनुरोध करता हूं कि हनुमान जी के लिए एक सीट रखें, वे रामायण देखने आएंगे. इस महाकाव्य पौराणिक नाटक में प्रभास, कृति सनोन, सैफ अली खान हैं, सनी सिंह और देवदत्त नाग मुख्य भूमिकाओं में हैं. 'आदिपुरुष' 16 जून को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है.

#Kriti Sanon #Saif Ali Khan #Prabhas #Kannada #cinemas #Adipurush #RAMAYAN #Om Raut #adipurush relase #adipurush film #adipurush hanuman #devdatta gajanan nage #devdatta nage #hanuman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe