Adipurush फिल्म के प्रचार से रावण बने Saif Ali Khan के दूरी बनाए रखने की वजह क्या है? By Sharad Rai 15 Jun 2023 | एडिट 15 Jun 2023 10:10 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर "आदिपुरुष" की पब्लिसिटी कैम्पेन में सैफ अली खान का हाज़िर ना रहना सैफ के फैंस को अटपटा लग रहा है.लेकिन मामला धार्मिक फिल्म का है इसलिए लोग इस बात की नुक्ताचीनी भी कम कर रहे हैं. फिल्म का पहला प्रोमो कोई 10 महीने पहले ऑक्टोबर 2022 में रिलीज किया गया था. यह दशहरा का समय था. इस प्रोमो रिलीज के लिए फिल्म में राम की भूमिका कर रहे साउथ इंडियन हीरो प्रभाष पहली बार अयोध्या पहुचे थे. एक जुलूस निकाला था- जिसमे फिल्म 'आदिपुरुष' का गीत बजता हुआ सुनाई दे रहा था. लेकिन तब, सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला प्रोमो देखने के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां बने थे सैफ अली खान. उनके दाढ़ी वाले गेटउप की खूब आलोचना हुई थी. सैफ की दाढ़ी की स्टाइल मुस्लिम आतंकी शासक औरंगजेब और खिलजी की तरह था जैसा हम इतिहास की किताबों में देखते पढ़ते आए हैं. बस, इसी बात पर लोग गुस्सा हो गए थे कि हमारी पौराणिक कहानी का खलनायक रावण आतंकवादियों की तरह नहीं था. 'आदिपुरुष' में सैफ अली खान ने लंकेश यानी रावण का पात्र पर्दे पर अभिनीत किया है. इस रोल को रावण का रूप देने के लिए जो दाढ़ी वाला गेटउप दिया गया है, उससे चिढ़कर लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट करने तक की बात लिखना शुरू कर दिया था. बस, इसी बात से डरकर फिल्म के दूसरे और तीसरे ट्रीजर- प्रोमो के रिलीज में रावण का चेहरा साइड लाइन करके ही रखा गया है.खबर थी सैफ के दाढ़ी में बदलाव करके प्रचार में शामिल किए जाने की , कितनी की जा सकी, यह तो अब थियेटर में सामने है. फिल्म का बायकॉट कहने वाले विरोधीयों का मानना था कि रावण में पांडित्य था, उसके चेहरे पर ललाट थी, त्रिपुंड था, वह ब्राह्मण था, ज्ञानी था. 9 ग्रह उसकी कुर्सी के पाए में बधे रहते थे. फिल्म के प्रीव्यू में लंकेश को आतंकवादी जैसा लुक दिया गया था मानों वह औरंगजेब और खिलजी जैसा रहा हो. रावण या लंकेश के स्वरूप को बिगड़े हुए रूप मे दर्शक स्वीकार नही करेंगे,ऐसा कह कर फिल्म का बायकॉट किए जाने की आवाज उठी थी. 600 करोड़ की लागत से बनी "आदि पुरुष" में सैफ अली खान की भूमिका जैसी भी है, पर्दे पर राम के रूप में प्रभाष को और जानकी के रूप में कृति सैनन को स्वागत देने के लिए दर्शक तैयार हैं. सिनेमा घरों का शुरुवाती रुझान संकेत दे रहा है कि निर्माता भूषण कुमार (टी सीरीज) और लेखक- निर्देशक ओम राउत बाल्मीकि रामायण की थीम पर बनी इस फिल्म से सनातन धर्म को एक मजबूती देने जा रहे हैं. #Saif Ali Khan #Adipurush हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article