Adipurush New Poster: प्रभास की 'आदिपुरुष' का नया पोस्टर रिलीज

| 30-03-2023 10:20 AM 32
Adipurush New Poster On Ram Navami
Source : mayapuri Adipurush New Poster On Ram Navami

Adipurush New Poster On Ram Navami: आज दिन गुरुवार 30 मार्च 2023 को देशभर में रामनवमी (Ram Navami) का त्योहार मनाया जा रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इन  सबके बीच रामनवमी के मौके पर एक बार फिर साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) का नया पोस्टर जारी हुआ है. वहीं पोस्टर देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे है. यह फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को दर्शाती है और धर्म, साहस और बलिदान पर जोर देती है जो इस पोस्टर में बखूबी दिखाया गया है.

मेकर्स ने शेयर किया ‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर

आपको बता दें कि फिल्म निर्माता ओम राउत की फिल्म‘आदिपुरुष’ का नया पोस्टर (Adipurush New Poster) जारी किया हैं. इस पोस्टर को कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "मंत्रों से बढ़ाके तेरा नाम, जय श्री राम (आपका नाम मंत्र से बड़ा है, जय श्री राम)." कैप्शन में शब्द अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु में लिखे गए है. इस पोस्टर में राम दरबार पोज में प्रभास, कृति सेनन (Kriti Senon) और सनी सिंह नजर आ रहे हैं. पोस्टर में नीचे राम भक्त हनुमान बैठे नजर आ रहे हैं. ये पोस्टर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है. वहीं आदिपुरुष का टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था. इसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. हालांकि कई फैंस ने इसे काफी पसंद भी किया. टीजर में वीएफएक्स का मजाक उड़ाया गया था.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘आदिपुरुष’

 

आपको बता दें कि पहले यह फिल्म 12 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को लोग हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी. इसके साथ ही इसे आईमैक्स और 3डी वर्जन में भी रिलीज किया जाएगा.