/mayapuri/media/post_banners/84d29f03b529543cce0854c7b100e553568fe17305ffb09f9f4291d918dc8f47.jpg)
Prabhas Movie Adipurush New Poster: प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं, प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर रिलीज (Prabhas Movie Adipurush New Poster) हो गया है. यह पोस्टर फिल्म की रिलीज से एक महीने पहले आया है.
फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर किया गया रिलीज (Prabhas Releases Adipurush New Poster)
https://www.instagram.com/p/CsTFEwYPpMS/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MTIyMzRjYmRlZg==
आपको बता दें कि मेकर्स ने प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का नया पोस्टर शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्टर में भगवान राम की भूमिका निभा रहे प्रभास हनुमान यानी देवदत्त नाग की पीठ पर सवार होकर रावण की सेना पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. उनके चरणों के चारों ओर अग्नि का सागर दिखाई दे रहा है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा कि, "मंगलमय हर भक्त होगा, जब आदिपुरुष का स्वागत होगा".
फिल्म में नजर आएंगे ये सितारे
/mayapuri/media/post_attachments/5c094604b0dd09387a605b737d7c88dabcd1548d307c646916f92e4839db02ed.jpeg)
बता दें फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था जिसको देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म रामायण पर आधारित है. आदिपुरुष में प्रभास ने राम की भूमिका निभाई है, कृति सनोन ने सीता की भूमिका निभाई है और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. वहीं, सैफ अली खान नेगेटिव रोल में रावल की भूमिका में नजर आ रहे हैं. आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)