Adipurush Release: 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान प्रकट हुए हनुमान, फैन्स ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे By Asna Zaidi 16 Jun 2023 | एडिट 16 Jun 2023 05:24 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Adipurush Release: प्रभास और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) आज यानि 16 जून को रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में फिल्म आदिपुरुष की स्क्रीनिंग में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ भी देखने को मिल रही हैं. ऐसे में दर्शकों ने सिनेमाघरों से इसकी झलकियां शेयर कर रहे हैं. 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग (Adipurush screening) से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें एक थिएटर में एक बंदर दिखाई दे रहा हैं. वीडियो क्लिप में भावुक फैंस द्वारा 'जय श्री राम' (Jai Shree Ram) के जयकारे लगाए जा रहे हैं. 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान प्रकट हुए हनुमान आपको बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसमें एक बंदर 'आदिपुरुष' की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में घुस गया. वीडियो क्लिप में भावुक प्रशंसकों से 'जय श्री राम' के जयकारे सुने जा रहे हैं. नेटिज़ेंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि भगवान हनुमान ने फिल्म को देखकर आशीर्वाद दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले, निर्देशक ओम राउत ने निर्माताओं से भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था, “मेरी मां कहती हैं, जब भी रामायण का मंचन होता है, हनुमान जी इसे देखने आते हैं. तो मेरा भूषण सर, अनिल (थडानी, डिस्ट्रीब्यूटर) सर से निवेदन है कि हमारे हनुमान जी के लिए आदिपुरुष के हर शो में एक सीट खाली रखी जाए. दुनिया में हर जगह, जहां भी आदिपुरुष शो होता है, मैं निर्माता और वितरक से अनुरोध करता हूं कि हनुमान जी के लिए एक सीट रखें, वे रामायण देखने आएंगे. आदिपुरुष फिल्म की स्टारकास्ट आदिपुरुष फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें राम के रोल में प्रभास, सीता के रोल में सैफ अली खान लंकेश और कृति सेनन हैं. ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग हनुमान की भूमिका में हैं. #Om Raut #Adipurush #Adipurush Kriti Sanon #adipurush review #Baahubali #RAMAYAN #Adipurush Box Office #adipurush prabhas #hanuman #Adipurush advance booking #adipurush first day #prabhas and kriti sanon in adipurush #आदिपुरुष रिलीज डेट #प्रभास और कृति सैनन की आदिपुरुष #Adipurush cast #Adipurush VFX #news from bollywood Headlines #Adipurush budget #Adipurush Hanuman seat #Latest news from bollywood News #news from bollywood News in Hindi #Adipurush movie review #Adipurush film review #news from bollywood News #Prabhas हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article