/mayapuri/media/post_banners/d0a0e429ca14f3e218dbee49918338aa43ba7b7a119a68995390c59890b2b065.png)
Adipurush second song Ram Siya Ram Out: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर फैंस के अंदर काफी ज्यादा उत्साहित दिख हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पंसद किया गया. वहीं हाल ही में 'आदिपुरुष' का पहला गाना 'जय श्री राम' को रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद से फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बीच अब फिल्म का दूसरा गानाराम सिया राम रिलीज (Adipurush second song Ram Siya Ram) मेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया हैं.
आउट हुआ फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा गाना
/mayapuri/media/post_attachments/497a5d6371f5ebf465d7cb5b5445cd85d49f6359ddf85659e44f0d9551c241f2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4dbbb3af92f1a1a848ecbdc2bf815924bf30547bf80191c4247d956904fcdde1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd6b83f1c6dfa7659c70156d2ddd21bfac7a005de7ba2ac7f6006c9d85bb3674.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0d76bc8e3a63b8eeb3ef79864470093ec5a40fefe9cd6c31d6b2667fdfd17e27.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5ea0c3574f3fa36257b2a7153c4bafeb6117907a74174f3491b70bd94cabd71f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c35644990ab994d151477d061c4c693e695d8a63f2f8715016ddedc507112a9b.jpg)
आपको बता दें कि भगवान राम की भूमिका में प्रभास (Prabhas) और माता जानकी की भूमिका में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने दर्शकों का दिल जीत लिया हैं. वहीं मेकर्स ने अब फिल्म का दूसरा गाना राम सिया राम (Ram Siya Ram) रिलीज कर दिया है. है यह गाना हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया गया हैं. इस गाने को म्यूजिकल जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया और कंपोज किया है. इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं.
आदिपुरुष रिलीज की तारीख
/mayapuri/media/post_attachments/5bc841ada84b19031fe5e53ea21c2c4a41caa766760f0deb5a8f7356e2a14cf8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0070962d7a90d5bb4d4f2f3d5135d8635b38036eef02ec27cc7006cf59db6bc1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8afc6a501258d2bc4ecab3366f3d6ec547ec0f7024c9cdbc0388131ffe2d5123.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/950dd420363153483f8c7d05bacf6d9a2ba3c0d742478cd4fba127e84ad8538d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4bba2aca9a8b677a295531e0b2305010ee9fd15b4d8a1117718d838d3f770a7d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d534116cd2ebc3632e226f5bef554762305d9dc319f8c2485cb9eebee1ee6b7a.jpg)
फिल्म 'आदिपुरुष' की बात करें तो ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास ने राम, कृति सनोन ने जानकी और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आने वाले हैं. कृष्ण कुमार, राजेश नायर, भूषण कुमार, प्रसाद सुतार और ओम राउत द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)