/mayapuri/media/post_banners/cadf81e040ae125173b0a908da7322e3940df9dfe423271999a853b98c19cc88.png)
Adipurush second song Ram Siya Ram: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस ने काफी पंसद किया. वहीं हाल ही में 'आदिपुरुष' का पहला गाना 'जय श्री राम' को रिलीज कर दिया गया था जिसके बाद से फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस बीच अब खबर आ रही हैं कि फिल्म का दूसरा गाना रिलीज (Adipurush second song Ram Siya Ram) होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
इस दिन रिलीज होगा फिल्म 'आदिपुरुष' का दूसरा गाना
/mayapuri/media/post_attachments/a8e5ee30483f2221862e9fcb402548ebd27bca43e572c779ffd6b0e380a5750c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/84d29f03b529543cce0854c7b100e553568fe17305ffb09f9f4291d918dc8f47.jpg)
आपको बता दें कि भगवान राम की भूमिका में प्रभास (Prabhas) और माता जानकी की भूमिका में कृति सेनन (Kriti Sanon) ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं ओम राउत की सुपरहिट फिल्म आदिपुरुष का पहला गाना जय श्री राम का जोश अभी थमा भी नहीं है और मेकर्स अब फिल्म का एक और गाना रिलीज करने वाले हैं. गाने का नाम राम सिया राम (Ram Siya Ram) है और यह 29 मई को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस गाने को म्यूजिकल जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया और कंपोज किया है. इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं. इस गाने की रिलीज के लिए मेकर्स कुछ अनोखा और बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्म, म्यूजिक चैनल से लेकर रेडियो स्टेशन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सभी दोपहर 12 बजे रियल टाइम में गाने की स्क्रीनिंग करने जा रहे हैं ताकि यह गाना दूर-दूर तक गूंजे.
आदिपुरुष रिलीज की तारीख
/mayapuri/media/post_attachments/1ce680cedf4317e77db01db9d1c1dd616e3171fe65363f50678fd342de7dedf2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6013e9d74431a6967a1607ebc08986f373703a70fc11c35605e9ddd89e0d387c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/59bc5e9f4dc0c4decd300ed4bf5037078181b8df89e577d3f40b65be8e6fbc69.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8be6f8c90fb1fbf9e283a824fa3ffac3a41b4cc676c14298aa3e479fe2961cc0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/30ab3fe8b8cc35d70a00ca11ab3fadde0a94d1a9fb20599c9fc6f24f3f8e9a8b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/940d02bfa040911e2baba309740a0b7bf0d5464b0517f79f1ef38904a21e32a2.jpg)
फिल्म 'आदिपुरुष' की बात करें तो ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म महाकाव्य रामायण पर आधारित है. फिल्म में प्रभास ने राम, कृति सनोन ने जानकी और सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. सैफ अली खान रावण के रोल में नजर आने वाले हैं. कृष्ण कुमार, राजेश नायर, भूषण कुमार, प्रसाद सुतार और ओम राउत द्वारा निर्मित यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)