Advertisment

Adipurush Trailer Out: पराक्रमी योद्धा के रुप में दिखें प्रभास, देखें यहां ट्रेलर

author-image
By Asna Zaidi
Adipurush trailer
New Update

Adipurush Trailer Out: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है. रामायण पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इस बीच मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर (Adipurush Trailer) आज 9 मई 2023 को रिलीज कर दिया गया हैं. वहीं इस ट्रेलर (Adipurush Trailer Out) को देखने के बाद फैंस अब फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

पराक्रमी योद्धा के रुप में दिखे प्रभास

आपको बता दें कि फिल्म  'आदिपुरुष' में भगवान श्रीराम को पराक्रमी योद्धा के रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है।'आदिपुरुष' का ट्रेलर लोगों के लिए बहुत ही खास  है, जिसमें खूबसूरत विजुअल्स, लुभावने सीक्वेंस और कलाकारों की एक शानदार टुकड़ी मौजूद है. यकीनन एक विजुअल ट्रीट होने के नाते यह भव्य फिल्म दर्शकों को एक पौराणिक दुनिया में ले जायेगी , जो लगभग एक पेंटिंग की तरह है जिसे बड़े पर्दे पर जीवंत किया गया है. यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक सुनहरे अध्याय को फिर से दिखाती है और पहले से ही दिलचस्म कहानी में प्रामाणिकता और भव्यता के साथ और भी खास बनाती है.

इस दिन रिलीज होगी होगी फिल्म

इस फिल्म में एक्टर प्रभास भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आएंगे जबकि एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) सीता की भूमिका में नजर आएंगी। मराठमोला एक्टर देवदत्त नागे फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाएंगे। पिछले साल दशहरे के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म का टीजर देखने के बाद इसमें दिखाए गए सीन्स को लेकर फिल्म की काफी आलोचना हुई थी. इस आलोचना के बाद फिल्म के मेकर्स ने रिलीज डेट टाल दी। अब यह फिल्म 16 जून को रिलीज होने जा रही है.

नीचे देखिए फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर (See Here Adipurush Trailer)

#Kriti Sanon #Prabhas #Bhushan kumar #kriti sanon films #Adipurush #Regional Cinema #Om Raut #Adipurush Trailer Out #Prabhas films #prabhas actor #Adipurush Trailer Release #Adipurush trailer launch #Adipurush trailer screening #Kriti Sanon actress #Kriti Sanon Bollywood
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe