कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में इस साल बॉलीवुड के कई हसिनाओं ने अपने हुस्न के जल्वे बिखेरे. इसी के साथ फैंस ने सभी की जमकर तारिफ भी की. यही नही इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडिया की चार फिल्मों का भी वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया.
अदिति राव हैदारी (Aditi Rao Hydari) के लिए लोगों का कहना हैं कि इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक सबसे अच्छी ड्रेस पहनने वाली इंडियन सिलेब्स है. अदिति राव हैदरी इस साल पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर चली. इससे पहले फ्रेंच रिवेरा में फोटोशूट के लिए एक्ट्रेस नें एक नीले असमानी गाउन में बेहद खूबसूरत पोज देकर कमाल करने के बाद एक्ट्रेस ने पहली बार रेड कार्पेट पीले रंग के गाउन ने बेहद हसीन अंदाज में नज़र आई.
अदिति राव हैदरी ने लेटे डर्नियर (L'Ete Dernier) की स्क्रीनिंग के लिए माइकल सिनको (Michael Cinco) का यैलो स्ट्रैपलेस गाउन पहना था. न्होंने लेयर्ड गाउन को मैचिंग गोल्ड ईयररिंग्स और एक रिंग के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने अपना मेकअप सिंपल रखा था और उनके बाल एक तरफ गिरे हुए थे. अदिति राव हैदरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउनट पर अपनी तस्वींरे शेयर करते हुए कैप्शन दिया "इन फुल ब्लूम," इसके बाद एक्ट्रस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) ने कमेट कर पूछा कि "उफ्फ आप इतनी सुंदर कैसे हो सकती हैं?" इसी के साथ एक्ट्रैस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) का भी कुछ ऐसा ही रिएक्शन था.
https://www.instagram.com/p/CsrOWYwtgVL/?utm_source=ig_web_copy_link
अदिति राव हैदरी की इस खूबसूरत तस्वीरों को रेडिट (Reddit) ने भी शेयर किया जिसपर रेडिट यूयर्स ने भी एक्ट्रेस की तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरु कर दिए. एक यूजर ने कहा कि "यह बहुत सुंदर है! वह एक स्टार की तरह दिखती हैं और कान का रेड कार्पेट यही है. यह मुझे दीपिका पादुकोण के 2016-2019 के रेड कार्पेट लुक की याद दिलाता है. वहीं एक और यूजर न कहा कि “अरे वाह! जानकारी के लिए धन्यवाद!! रेड कार्पेट पर हमने जो देखा उससे यह बहुत बेहतर है! एक और टिप्पणी पढ़ी: "कान की बीमारी सामान्य रूप से दिखती है लेकिन वह अद्भुत दिखती है."
अदिति राव हैदरी इस साल रेड कार्पेट पर लोरियल पेरिस (L'Oréal Paris) की ब्रांड एंबेसडर के रूप में रेड कार्पेट पर चलीं. एक्ट्रेस ने पिछले साल एक सफेद साड़ी में शानदार ढ़ग के साथ कान की शुरुआत की थी और एक और काले रंग की ड्रेस भी पहनी थी.
इसके अगर हम अदिति राव हैदरी के वर्कफ्रेंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज ‘जुबली’ (Jubilee) और ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ (Taj: Divided By Blood) की सक्सेस को इंजाय कर रही है. इसी के साथ वह ‘ताज: रीगन ऑफ रिवेंज’ (Taj: Reign of Revenge) में एक कैमियो रोन में भी नज़र आने वाली है. अब वह संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की आने वाली फिल्म ‘हिरामंड़ी’ (Heeramandi) में भी नज़र आने वाली है.