Cannes 2023 में पहले से भी कई ज्यादा खूबसूरत दिखी Aditi Rao Hydari

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
Cannes 2023 में पहले से भी कई ज्यादा खूबसूरत दिखी Aditi Rao Hydari

अदिति राव हैदरी इन दिनों Cannes Film Festival में है और अपने लुक से सभी को अपना दीवाना बना रही हैं हालांकि यह पहली बार नहीं हैं. अदिति राव हैदरी इससे पहले भी Cannes में अपनी खूबसूरती का जादू चला चूंकि हैं. अदिति  जो Cannes 2022 में सबसे अच्छी ड्रेस में से एक पहने नज़र आई थीं, वह अब इस साल फिर से Cannes 2023 में अपना जलवा बिखेरती दिखी. 

Cannes 2023 मैं ऐसी दिखी Aditi Rao Hydari

जी हां इस बार एक्ट्रेस ने Cannes में पाउडर ब्लू गाउन कैरी किया हुआ था. जिसके साथ उन्होंने सटल ऑय मेकअप किया हुआ था और अपने फेस मेकअप को नूड टच दिया हुआ था. इतना ही नहीं उन्होंने आकर्षक गहनों से अपने लुक की सुंदरता को बढ़ा दिया और अपने इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था. 

https://www.instagram.com/p/CsoQjUrNHQD/

 

Aditi Rao Hydari ने किया दीवाना

अदिति राव हैदरी अपने इस लुक में बेहद ही खूबसूरत नज़र आई. अदिति का यह लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है ओर फेंस को उनका दीवाना बना रहा हैं. उनके इस लुक को देखने के बाद फेंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ कर रहे हैं और पिक्चर्स को लाइक कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Csoa3fdNEJI/

 

Aditi Rao Hydari के Cannes Look की डिटेल्स

हालांकि अदिति का यह लुक पहले ही Cannes से इंटरनेट के पसंदीदा लुक में शामिल हो चुका है. उन्होंने खुद अपने Cannes 2023 के पहले आउटफिट से कुछ ड्रीमी पिक्चर्स भी शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने अपने इस लुक की डिटेल्स भी शेयर की, जैसे उनका गाउन ऑस्कर डे ला रेंटा का है, उनकी ज्वेलरी तुउला ज्वेलरी की है और सैंडल कैटमैकोनी के हैं.

https://www.instagram.com/p/CpCvNA6OMdg/https://www.instagram.com/p/CqAQstuy9Ud/https://www.instagram.com/p/CozGFZatr-Z/

 

Aditi Rao Hydari इस सीरिज मैं आयेगी नज़र

अदिति को हाल ही में Zee5 की सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में अनारकली के रूप में देखा गया था. वह प्राइम वीडियो सीरीज 'जुबली' में सुमित्रा कुमारी के रूप में भी दिखाई दीं. इस साल के अंत में, वह संजय लीला भंसाली की सिरीज 'हीरामंडी' में भी अहम रोल में नज़र आयेगी.

Latest Stories