/mayapuri/media/post_banners/f3a076735c86483d642169a42e9b9e6e2de15a5b3b7e6de4de44b086990a42b0.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अक्सर अपनी हॉट और सेक्सी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। लोगों को उनका सेक्सी फिगर बेहद पसंद है। अदिति की तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।
हाल ही में अदिती का एक वीडियो सामने आया है। दरअसल अदिती ने अपने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियों में वह समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही है। इस दौरान वह बेहद ही हॉट लग रही है। वीडियो में वह कहीं स्विमसूट में तो कहीं बिकिनी पहने बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया - 'When Life's a beach. TakeMeBack'। उनका ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा हैऔर सोशल मीडिया परकाफी वायरल हो रहा है।
अदिति के बारे में बात करें तो अदिति शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं।अदिति का ड्रेसिंग सेंस काफी ग्लैमरस है वह हर तरह के कपड़ो के साथ काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। अदिति बॉलीवुड के अलावा तमिल फिल्मों का भी जाना माना नाम हैं। अदिति ने बॉलीवुड में अभी तक किसी बड़ी सुपरहिट फिल्म का हिस्सा नहीं बनी हैं, लेकिन अपनी एक्टिंग के चलते अदिति की गिनती टॉप एक्ट्रेस से होती हैं।