/mayapuri/media/post_banners/c382228f1d69a51c963530e257a9e2d10410c69ee9adc65d9adacff1d3c1a498.png)
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने आज आपनी शादी के नौ साल पूरे कर लिए हैं. रानी मुखर्जी जहां बॉलीवुड़ की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं वही आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड फिल्म डायरक्टर और प्राड्यूसर हैं.
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी दोनों के प्यार की शुरुआत तब हुई जब करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) में टीना का रोल करने के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थें. जिसके लिए आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी का नाम सुझाया. क्योकि आदित्य चोपड़ा पहले ही रानी मुखर्जी को उनकी डेब्यू फिल्म ‘राजा की आयेगी बारात’ (Raja Ki Aayegi Baraat) में देख चुके थे.
/mayapuri/media/post_attachments/e490b9b88b575e6f390c9b322128e91f3b721e6aeab97b8d66376be420fd8e90.png)
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की पहली मुलाकात फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ के दौरान हुई थी. लेकिन आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी को पहले ही एक रेस्टोरेंट में देख चुके थें. उन्होंने यह उम्मीद की थी कि वह भी बाकी एक्ट्रेसेस की तरह उनके पास आएंगी और अपना परिचय देंगी. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नही हुआ.
रानी मुखर्जी ने यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) की बहुत सी फिल्मों में काम किया. लेकिन उन फिल्मों को आदित्य चोपड़ा ने कभी डायरेक्ट नही की. रानी मुखर्जी के साथ जुड़ने के बाद जल्द ही आदित्य अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए . आदित्य चोपड़ा ने को पहली बार डेट पर जाने के लिए रानी मुखर्जी के पेरेन्ट्स से परमिशन भी मांगी.
/mayapuri/media/post_attachments/4e3f9bc983c60d181eb78c62636a594b63b87614e1554bdf1379a64dbafa3308.jpg)
कुछ समय बाद रानी मुखर्जी चोपड़ा परिवार के सभी फंक्शन्स में नज़र आने लगी. इसके बाद भी दोनों ने अपने रिश्ते को सबके सामने ज़ाहिर नही किया. पांच साल डेटिंग करने के बाद दोनों ने सीक्रेटली साल 2014 में शादी कर ली. शादी पूरी तरह से बंगाली रीति रिवाज के साथ इटली में हुई. जिसमें मुश्किल से सिर्फ 20 मेहमान थें. रानी मुखर्जी को दुल्हन के रुप में सजाने के लिए सब्यासाची मुखर्जी (Sabyasachi Mukherjee) को बुलाया गया था. साथ ही करण जौहर एकमात्र बॉलीवुड सिलेब्रिटी थे जो वहां मौजूद थें.
/mayapuri/media/post_attachments/33dc080182086204a70548b91aced547612627be9f6edf14d5db9cfbdc2ea35a.jpg)
साल 2015 में आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी एक प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बनें. साथ ही दोनों ने अपने नाम के शब्दों को जोड़कर बेटी का नाम अदिरा चोपड़ा (Adira Chopra) रखा. आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी अपनी बेटी अदिरा को हमेशा लाइमलाइट से दूर एक नॉर्मल की लाइफ देना चाहते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d25ae93839bdedfc2c4497066675245219c6103e21794a16a28f1331b28cbf8a.jpg)
रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा हर साल अपनी शादी की सालगिरह का जश्न मनाते हैं. चोपड़ा परिवार में हर साल इस दिन खुशियों का माहौल होता था. लेकिन आज वहीं पूरे परिवार के लिए दुख का समय है. हाल ही में आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा (Pamela Chopra) की मृत्यु होने से पूरा परिवार गम मे डूबा हुआ हैं.
85 वर्षीय पमेला चोपड़ा ने अपने पति यश चोपड़ा के निधन के करीब 11 वर्ष बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह एक सिंगर थी और अपने पति यश चोपड़ा की बहुत सी फिल्मों में उन्होंने संगीत भी दिया. पामेला चोपड़ा आखिरी बार यशराज की डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द रोमांटिक्स' (The Romantics) में नजर आई थीं. इस सीरीज में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा की यात्रा और यशराज फिल्म्स (YRF) के बारे में बात की थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/4b6ebdac7255915db6b482e30e9d2780aee6ce85307ba9c0d85e32dec8b93eb8.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)