Advertisment

Aditya Chopra अपने Dhoom Universe को Spy Universe में मर्ज नहीं करेंगे!

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Aditya Chopra अपने Dhoom Universe को Spy Universe में मर्ज नहीं करेंगे!

कल से ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि आदित्य चोपड़ा अपने धूम यूनिवर्स को स्पाई यूनिवर्स के साथ मर्ज कर सकते हैं. हम आपको आश्वस्त करते हैं कि यह जानकारी बिल्कुल गलत है!

Advertisment

एक बहुत वरिष्ठ व्यापार सोर्स ने बताया, “धूम फ्रैंचाइज़ी और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े आईपी में से दो हैं और आदित्य चोपड़ा, जो इन दोनों आईपी के मालिक हैं, दोनों को कभी मर्ज नहीं करेंगे क्योंकि वह उन्हें अलग-अलग विकसित करना चाहेंगे. YRF स्पाई यूनिवर्स सुपर जासूसों की दुनिया है और धूम सत्ता-विरोधी एंटी-हीरो की दुनिया है. वे एक साथ नहीं आ सकते. वह इन दोनों ब्रह्मांडों की पवित्रता की रक्षा करेंगे और आने वाले वर्षों में उन्हें और भी बड़े आईपी बनाने के लिए अलग-अलग विकसित करेंगे.”

सोर्स का कहना है, "तो, नहीं, आप इन यूनिवर्स के किसी भी पात्र को फ्रेंचाइजी में ओवरलैप करने के लिए नहीं देखेंगे. कहानी के लिहाज से भी इसका कोई मतलब नहीं है. तो ये सारी बातें पूरी तरह बेबुनियाद हैं कि जय दीक्षित वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में नजर आएंगे. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में धूम का कोई भी किरदार नजर नहीं आएगा और इसके उलट भी."

Advertisment
Latest Stories