/mayapuri/media/post_banners/a8804ad45277406677e715ea58f8780346113b0edae529746f80f11b1cb6480e.jpg)
India Couture Week: फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) द्वारा आयोजित इंडिया कॉउचर वीक (India Couture Week) इस हफ्ते आकर्षण का केंद्र रहा जिसने फैशन के प्रति दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वहीं इंडियन कॉउचर वीक 2023 में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रैंप वॉक के जरिए दर्शकों का दिल जीता.इसके साथ ही हाल ही में इस इवेंट में आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान ने एक साथ रैंप वॉक किया है. इस दौरान आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने डिजाइनर शांतनु और निखिल की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनकर रैंप वॉक किया.वहीं इस इवेंट से सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गईं. इतना ही नहीं इन तस्वीरों को फैंस ने काफी पसंद भी किया था.
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर बने रैंप वॉक पर मचाया धमाल (Aditya Roy Kapur and Sara Ali Khan Ramp Walk)
/mayapuri/media/post_attachments/f27c413d22177d84564726ae2d9f4f3c8cba1d553f8243b31042a1b8c78c7faf.jpg)
बता दें इंडियन कॉउचर वीक 2023 इवेंट में सारा अली खान पीच और सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ था. उनके ब्लाउज के साथ एक केप भी लगा हुआ था. वहीं, अगर आदित्य रॉय कपूर के ड्रेस की बात करें तो उन्होंने बेज रंग की शेरवानी और क्रीम पैंट पहनी थी.रैंप वॉक के दौरान दोनों ने कई पोज दिए. वहीं रैंप वॉक के दौरान आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. वहीं उनकी तस्वीरों को देखकर फैंस तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं. इसके अलावा कई यूजर्स ने सारा अली को ट्रोल भी किया. वॉक के दौरान सारा के एक्सप्रेशंस लोगों को पसंद नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रही हैं.एक यूजर ने कमेंट किया- आप पूरे रैंप पर वॉक करते हुए इतने ओवर क्यों कर रही हैं.
फैशन वीक में कई हस्तियोंने की शिरकत
https://www.instagram.com/p/CvYBw7KBaTd/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, "कॉट्यूरियर्स शांतनु और निखिल ने रिलायंस ब्रांड्स के सहयोग से हुंडई इंडिया कॉउचर वीक 2023 में 7वें दिन पर्ल एकेडमी द्वारा प्रस्तुत अपना कलेक्शन 'एथेरिया' प्रदर्शित किया.यह संग्रह यात्रा की अलौकिक सुंदरता और बीते युग के आकर्षण से प्रेरणा लेता है.डिजाइनरों की पूरे इटली, विशेषकर सिसिली में कैटेनिया की यात्रा से प्रभावित होकर, यह भव्यता की टेपेस्ट्री बनाने के लिए भारतीय और रोमन तत्वों को मिलाता है.दुल्हन के सिल्हूट में अलंकृत घूंघट, रत्नजड़ित टोपी और दस्ताने शामिल हैं, जो गैट्सबी युग की याद दिलाते हैं.मैसन शांतनु और निखिल के सिग्नेचर कॉकटेल गाउन को फिर से भव्यता के साथ प्रदर्शित किया गया है.पुरुषों के कपड़ों में शाही थ्री-पीस लेयरिंग, क्रिस्टल और कांच के मोतियों से सजे टक्सीडो, भारतीय वस्त्र की भव्यता को प्रदर्शित करते हैं". वहीं इंडियन कॉउचर वीक के 16वें एडिशन में कियारा आडवाणी से लेकर जान्हवी कपूर तक कई बॉलीवुड हस्तियां रैंप वॉक करती हुई नजर आई.
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान का वर्कफ्रंट
/mayapuri/media/post_attachments/5cab426e99f31c1a28b19d09fa754fb2d232b739576f2985499efb2c963f86eb.jpg)
आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पहली बार अनुराग बसु की एंथोलॉजी फिल्म, मेट्रो इन डिनो में एक साथ काम करेंगे , जिसमें फातिमा सना शेख , पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और अली फज़ल भी हैं.फिल्म दिसंबर, 2023 में रिलीज होने वाली है.यही नहीं रैंप पर उनकी केमिस्ट्री देखने के बाद, फैंस उन्हें एक साथ एक्टिंग करते देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)