राजनीति के क्षितिज का नया सितारा, जो जुड़ा है बॉलीवुड से भी ....आदित्य ठाकरे By Mayapuri Desk 07 Oct 2019 | एडिट 07 Oct 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर शरद राय वैसे तो वो मुंबई के सुपर परिवार बाला साहब ठाकरे के ग्रैंडसन के रूप में प्रथम परिचय रखते हैं. शिवसेना के मुखिया उद्धव ठाकरे के सुपुत्र हैं और अब, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में मुंबई के वर्ली से शिवसेना के प्रत्याशी हैं. पहली बार कोई ठाकरे चुनाव मैदान में उतरे हैं, लेकिन आदित्य ठाकरे का परिचय यहीं खत्म नहीं होता. नामांकन के दिन उनके समर्थन में सड़क पर उतरा जनसैलाब और उनको लेकर हो रही चर्चा देखकर प्रतीत होता है कि राजनीति के क्षितिज पर किसी सितारे का उदय होने जा रहा है. बोलने वालों ने महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के रूप में भी देख रहे हैं. यानी बॉलीवुड नगरी में इन दिनों एक ऐसे युवा सुर्खियों में है जिसकी जमीन राजनीति के साथ-साथ कला और साहित्य की दुनिया में भी है. शायद यही वजह है कि तमाम बॉलीवुडिया सितारे बिना मांगे ही आदित्य ठाकरे को समर्थन देने के लिए आगे आ रहे हैं. अमिताभ से लेकर शाहरुख, आमिर,गोविंदा तक सबका स्नेह आदित्य के साथ जुड़ा है. एक फिल्मकार की सुने तो, ' वो (आदित्य) पार्टी के अलावा हमें हमारे बीच का बच्चा नज़र आता है.जिसकी आरंभिक सोच 'मोतीश्री' (मुंबई में ठाकरे का निवास) की बजाय बॉलीवुड से निकलती प्रतीत होती है.' सन 2007 में टाइम्स म्यूजिक ने आदित्य के लिखे गानों का एक एल्बम 'उम्मीद' निकाला था. इस एलबम के आठों गाने आदित्य के लिखे हुए थे. उसका संगीत मयूरेश पई ने दिया था और गायक थे कुणाल गांजावाला, शंकर महादेवन, जॉली मुखर्जी, कैलाश खेर, सुरेश वाडेकर, सुनिधि चौहान और महालक्ष्मी अय्यर. एलबम का विमोचन अमिताभ बच्चन ने किया था. गाने खूब पसंद किए गए थे . एलबम के कवर पर चश्मा लगाए हुए, बढ़े हुए बालों में आदित्य थे- जिनका लुक एक कवि का था. देखने वाले दंग थे कि क्या यह वही बच्चा है जिसको शिवसेना के दशहरा महोत्सव में सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने तलवार का उपहार दिया था. आदित्य की लिखी एक किताब ' My thoughts in white and black' भी उन्हीं दिनों में आई थी,जिसमें उनके विचार काफी प्रेरणादायक थे. रोहिंगटन मिस्त्री की लिखी किताब 'Such a long journey' की आलोचना खुलकर करने के बाद तो आदित्य की बौद्धिक सोच से पढ़ा-लिखा वर्ग भी हतप्रभ हुआ था. यूट्यूब पर आदित्य के दो वीडियो - एक खोज (उम्मीद) और 'हल्के-हल्के' के गाने खूब देखे गए हैं. बताते हैं इंडियन आइडल के एक शो में जिसमें अनु मलिक जज थे, वहां अपनी लिखी दो लाइनें सुनाकर भी आदित्य ने सबको हैरान कर दिया था. यह लाइन थी - 'उम्मीद जैसे गर्मी में ठंडी हवाएं' 'उम्मीद जैसे रेगिस्तान में नदियां' आदित्य ठाकरे का संबंध कला और साहित्य से जन्मजात है.दादा बालासाहेब ठाकरे शिवसेना पार्टी बनाने से पहले एक इलस्ट्रेटर और कार्टूनिस्ट थे. पिता उद्धव को चित्रकारी का शौक है. चाचा राज ठाकरे (महाराष्ट्र नवनिर्माण प्रमुख) एक बेहतरीन कार्टूनिस्ट,चित्रकार हैं. आदित्य ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आरंभिक पढ़ाई करने के दिनों में ही लिखना शुरु कर दिया था. फिर उन्होंने सेंट जेवियर्स से ग्रेजुएशन और के.सी. कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की, मगर उनका लिखना कम नहीं हुआ. बताते हैं,आदित्य बाथरूम में भी गीत बनाने,गाने और लिखने में जुट जाते हैं. आदित्य के एल्बम (जिसमें वह खुद भी पेश हुए हैं) में हर रंग के गीत हैं. उनकी लिखी किताब 'माइ थॉट इन वाइट एंड ब्लैक' में 77 पेज की कविताओं में सिर्फ तीन कविताएँ ही है जो मराठी में है. इसका प्रमाण है कि उनके नामांकन के दिन हर भाषा (हिंदी,तमिल,तेलुगु,मराठी,अंग्रेजी) में बैनर लगे थे. आदित्य पूर्वाग्रही नहीं हैं. चुनाव का वक्त है,हम उनके पॉलीटिकल एजेंडे पर चर्चा नहीं करना चाहेंगे. लेकिन, यह सच है कि एक 'कलाकार' जहां भी होता है उसकी सोच औरों से अलग होती है. उनका लिखा एक गीत है- 'एक खोज पर निकला हूं मैं .... ये अंतर्यामी तुम्हें खोज पर निकला हूं मैं है राह कठिन, तुम्हें ढूंढना है जटिल, उसको पाकर रहूंगा, एक खोज पर निकला हूं मैं ना ख्वाब है ना ख्वाहिशें सिर्फ तलाश है सच की, सच का दीवाना बनके दुनिया तलाशने चला हूं, एक खोज पर निकला हूं......' बॉलीवुड में आदित्य ठाकरे की राजनीति में प्रवेश पर लोगों ने खुले मन से स्वागत किया है. दिशा पाटनी और आदित्य में अच्छी दोस्ती की चर्चा भी रही है. दिशा पाटनी चुनाव नामांकन के समय पहुंची भी थी. लेकिन आदित्य की एक कविता उनके विचारों का खुलासा करती है कि वे सेवा की सोच लेकर राजनीति करने आए हैं. लड़कियों को लेकर उनकी एक अंग्रेज़ी कविता है - ' Well girl,you are not my love Now don't want you to follow my steps' 29 साल के आदित्य राजनीति के क्षितिज पर कितनी छाप छोड़ जाएंगे यह तो वक्त बताएगा. फिलहाल बॉलीवुड को लगता है कि कोई उनका अपना सा इन दिनों चुनाव की लहर में चल पड़ा है. मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #Aaditya Thackeray हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article