/mayapuri/media/post_banners/b2c5c096c63acdf02eb8e3f0f42b617f84af76567dbb4e2271b7d5f61fab7185.jpg)
बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों की भरमार है अब हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और ऐक्टर किशोर कुमार की बायॉपिक बनने जा रही है। जो कई समय से चर्चा में चल रही है. अब हाल ही में इसे जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है की फिल्म में किशोर कुमार का किरदार सिंगर-कंपोजर अदनान सामी निभा सकते है।
/mayapuri/media/post_attachments/43d433b8a67f95fd780b137f0a2e4e83931fc315287d2391585dbfff0e0ccf98.jpg)
फिल्म मेकर्स का कहना है की अदनान इस रोल के लिए एक दम फिट हैं क्योंकि वह खुद भी एक सिंगर, कंपोजर और अच्छे ऐक्टर हैं। इसके अलावा अदनान ने किशोर कुमार के कुछ क्लासिक सॉन्ग्स को अपनी आवाज भी दी है। बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए अदनान से तब संपर्क किया गया जब उन्होंने किशोर के कुछ बेहतरीन गानों को अपनी आवाज दी थी और उनका यह शो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
/mayapuri/media/post_attachments/2847eaa466d70fdbff5823f5f3b53b18b745cf87aa16d52188ec4ed91b23c7fd.jpg)
किशोर कुमार पर बायोपिक बनाने का सुझाव सबसे पहले अनुराग बसु ने दिया था। और इस रोल के लिए उन्होंने रणबीर कपूर का नाम लिया था। लेकिन इसे लेकर फिल्म की बात आगे नहीं बढ़ सकी। अब इस फिल्म के लिए अदनान को का नाम चुना गया है। अब देखना यह है की अदनान फिल्म को लेकर क्या घोषणा करते है वैसे अदनान को किशोर के रोल में देखना दिलचस्प होगा।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)