/mayapuri/media/post_banners/000cadd23cdca004b5f1261f1139e490764d1fd1d474a5cc09510e36b6cc3392.jpg)
संजय लीला भंसाली, सलमान खान को अपनी आने वाली फिल्म में कास्ट करना चाहते है और इसके लिए इन दोनों के बीच बातचीत जारी है। एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया,’ मैं और संजय लीला भंसाली एक फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे है, लेकिन उससे पहले अभी हम दोनों ही अपने आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त है इसलिए इस फिल्मों से जुड़े अहम फैसले हम आने वाले वक़्त में करेंगे। हम दिल दे चुके सनम में पहली बार सलमान और संजय लीला भंसाली ने साथ काम किया था। ऐसा कहा जा रहा था कि संजय, शाहरुख़ और प्रियंका के साथ अपनी अगली फिल्म करेंगे पर सलमान के दिए इंटरव्यू ने सारी बाते साफ़ कर दी है। बता दें की ‘बाजीराव मस्तानी’ में भी पहले सलमान और ऐश्वर्या को कास्ट किया गया था लेकिन उन दोनों के बिगड़ते रिलेशन की वजह से इस फिल्म को कुछ वक़्त के लिए रोक दिया गया और बाद में इसे दीपिका और रणवीर सिंह को लिया गया। सलमान ने संजय के साथ 2007 की फिल्म ‘सांवरिया’ मे आखिरी बार काम किया था और अब इतने सालों के बाद एक बार फिर ये दोनों साथ काम करते नजर आयेंगे। फिलहाल सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में व्यस्त है और ट्यूबलाइट के बाद सलमान की अगली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ भी इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। वहीँ भंसाली भी फिलहाल फिल्म ‘पद्मावती’ को पूरा करने में लगे हुए है।
/mayapuri/media/post_attachments/d65ba122b88b3bbe2666df6c37c684e043be75e3b52c45320d8caaf4898996a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1075da9bfca40b878cb240ddecf6f747fec15363ae4e27af22b4dfa680590508.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)