/mayapuri/media/post_banners/7476ccf7aa84a087e9fe441197c93b8ac1b541fb194fbce6f5492d5ef3e9f23b.jpg)
10 साल बाद सिंगर Duffy अपनी खौंफनाक यादों का किया खुलासा कहा - मुझे चार हफ़्तों तक ड्रग दिया और रेप किया
ऐमी ऐनी डफी (Duffy) एक फेमस वेल्श सिंगर , सांग राइटर और एक्ट्रेस है। इस 35 साल की एक्ट्रेस और सिंगर की ज़िन्दगी जितनी आपको चकाचौंद भरी लगती है वैसी बिलकुल भी नहीं है। हाल ही में इस सिंगर ने अपनी ज़िंदगी की कुछ ऐसी कड़वी यादें दुनिआ से शेयर की जिसे उन्होंने 10 सालों से अपने मन में छुपा रखा था। जिसे हर कोई जानकार हैरान हो गया है।
अपनी वेबसाइट पर किया था खुलासा
/mayapuri/media/post_attachments/54ab28110113ce0f7760853b458c0fc52e2e96edba855b40aa1b9aff6a9ce88b.jpg)
Source - Youtube
ऐक्ट्रेस और सिंगर डफी (Duffy) की रेप की डरावनी कहानी शुरू हुई थी उनकी बर्थडे पार्टी से। डफी ने अपने पोस्ट में अपनी जिंदगी के उन बुरे वक्त का जिक्र किया है, जिसने उनसे उनके करीब 10 साल छीन लिए और उनकी सारी खुशियां छीन ली। एक शानदार रेस्ट्ऱॉन्ट में चल रही बर्थडे पार्टी से उन्हें भगा लिया गया और उन्हें विदेश ले जाया गया। अपने इस डार्क सीक्रेट को डफी ने करीब 10 साल तक सबसे छिपाकर रखा, लेकिन अपने अंदर पल रहे डर को भगाने में कामयाब रहीं और उन्होंने अब बताया कि उनके साथ क्या-क्या हुआ। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए साइकॉलजिस्ट की भी प्रशंसा की। डफी ने अपनी इस पूरी खौफनाक कहानी को अपनी वेबसाइट duffywords.com पर बयां किया है। उन्होंने बताया, ‘उस दिन मेरा जन्मदिन था, मैंने रेस्ट्रॉन्ट में ड्रग लिया और फिर मैं चार वीक तक यह लेती रही थी और उस दौरान विदेश भी गई।’
मैंने हार मान ली
/mayapuri/media/post_attachments/4d081b806575e408c5810307e11a4743a8d4c02e74e5c58c711cc81b1b7aa4d0.jpg)
Source - Nme
उन्होंने लिखा है, 'प्लेन के अंदर में कैसे पहुंची और कैसे लौटी, इस बारे में मुझे कुछ भी याद नहीं। मुझे एक होटेल रूम में ले जाया गया, जहां उस दुष्ट ने मेरे साथ रेप किया।' डफी ने अपने इस दर्दनाक हादसे को याद करते हुए बताया, 'मुझे उस तकलीफ का एहसास है, जो मैं झेल रही थी और जब यह सब हुआ उसके बाद मैंने अपने आपको हेश में लाने की कोशिश भी की थी। अगले दिन मेरा उसके साथ फिर सामना हुआ, उसने मेरी तरफ नहीं देखा, मैं उसके पीछे चल रही थी, मुझे एहसास हो रहा था कि मैं अपने होशहवास में हूं और मैंने फिर हार मान ली।'
Duffy आगे बताती है , 'मैंने सोचा कि जब वह सो रहा होगा तब मैं पास के शहर की तरफ भाग जाऊंगी, लेकिन मेरे पास कुछ भी कैश नहीं थे और मुझे यह भी डर लगने लगा कि कहीं वह मेरे खिलाफ भागने की वजह से पुलिस में शिकायत न कर दे और पुलिस मुझे एक लापता के तौर पर पकड़ ले।'
मैं एक ज़िंदा लाश की तरह हो गई थी
/mayapuri/media/post_attachments/402443dcc589ccf84fd7b0ed7eea6d3ada2bdabce0bcd9f470e3bc18050c3172.jpg)
Source - Nme
Duffy ने बताया, 'मुझे नहीं मालूम कि मैंने उस वक्त कैसे ये सब सहा। मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि कुछ है जो मुझे जिंदा रखने में मेरी मदद कर रहा है। आगे उन्होंने बताया है, 'उसके साथ मैं फ्लाइट से वापस लौटी और उतनी ही शांत और नॉर्मल रही, जितना कि इस सिचुएशन में किसी को रहना चाहिए। और जब मैं घर पहुंचीं तो मैं बस ऐसे जड़ हो गई जैसे कोई जॉम्बी हो। मुझे पता चल गया था कि मेरी लाइफ को अब खतरा है, क्योंकि उसने साफ-साफ कहा था कि वह मुझे मारना चाहता है।'
4 हफ़्तों तक देता रहा ड्रग
/mayapuri/media/post_attachments/059be43f626e7774e10449d986b0c3a134b01fb15c2ba9fe2003d524edfedfa5.jpg)
Source - Hollywoodreporter
उन्होंने कहा कि बस वह यही चाहती थीं कि वह वहां से भाग जाएं और कहीं ऐसी जगह पहुंच जाएं, जहां वह उन्हें ढूंढ न पाए। डफी ने बताया, 'उस खतरनाक शख्स ने मेरे अपने ही घर में मुझे 4 वीक तक ड्रग देता रहा, मुझे यह नहीं पता कि उसने तब मेरे साथ रेप किया था या नहीं।'
खैर, यह सब उनके लिए आसान नहीं था कि अपने साथ हुए उस हादसे को भुलाकर इस कड़वे सच को दुनिया के सामने ला सके। उन्होंने कहा कि वह आज जिंदा ही न होतीं यदि उनकी थेरपिस्ट न होतीं। वह इन सबके बाद आत्महत्या वाले मोड में चली गई थीं, लेकिन उनकी थेरपिस्ट ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल कर रख दिया, जिन्होंने उन्हें सही राह दिखाई। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उस थेरपिस्ट के साथ करीब 8 सेशंस तक वह आंखें भी नहीं मिला पा रही थी।
/mayapuri/media/post_attachments/c755ef08f8e7164ced4215ea71fbc3022d9eea5a07cb89126c0b71700cc42998.png)
Source - Instagram
Duffy ने कहा कि इन सबकी वजह से वह ग्लैमर इंडस्ट्री से भी दूर हो गई थीं। फरवरी में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया और अपने रेप, ड्रग और उस कैद की सारी कहानियां कही। हालांकि, फिलहाल उनके इंस्टाग्राम पर मात्र एक पोस्ट नजर आ रहा है और ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पिछले सारे पोस्ट को डिलीट कर दिए है
सिंगर डफी(Duffy) ने अपनी ये दर्दनाक कहानी इसलिए पोस्ट की है, क्योंकि वह इन चीजों को छिपाकर परेशान हो चुकी थी। आपको बता दे , इस खुलासे के बाद ही डफी ने अपना नया गाना रिलीज़ किया।
ये भी पढ़ें– एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद करेंगे अमिताभ बच्चन, किया ये बड़ा ऐलान
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)