/mayapuri/media/post_banners/48c57b8e5be854e065923b69405ce9a7863b0f2cca88419a77a807515971bdd5.jpg)
बॉलीवुड की योग क्वीन और हॉट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ बनी रहती है. वो अपनी हर एक्टिविटी को अपने फैंस के साथ शेयर करती है. शिल्पा काफी समय से बड़े पर्दे से दूर है। आपको बता दें की शिल्पा के पास फिल्मों के ऑफर काफी आ रहे थे लेकिन शिल्पा के मुताबिक वह एक ऐसा दौर था जब वह फिल्मों में वापस नहीं आना चाहती थीं। लेकिन अब शिल्पा का कहना है कि 11 साल के लंबे समय के बाद अब वह पूरी तरह से फिल्मों में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
बॉलीवुड से दूर शिल्पा बखूबी अपने घर-परिवार की जिम्मेदारी निभा रही थीं। इसके साथ ही शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ बिजनस में भी उनकी मदद कर रही थीं। लेकिन बीच बीच में शिल्पा रिऐलिटी शो को जज करती नजर आई हैं। लेकिन हाल ही में उनके कम बैक की तैयारियों में लगी हुई है। अब खुद शिल्पा ने माना है कि वह बॉलिवुड में अपनी दूसरी पारी के बिल्कुल तैयार हैं।
शिल्पा के मुताबिक वह इस समय तीन फिल्मों की कहानियां पढ़ रही हैं। हालांकि अभी तय नहीं है कि वह किस फिल्म से इंडस्ट्री में कमबैक कर सकती हैं। इसके अलावा शिल्पा का मानना है कि भले ही वह फिल्मों में वापसी करेंगी लेकिन एक महिला के तौर पर उनका परिवार और बच्चा हमेशा उनकी प्राथमिकता रहेगा। शिल्पा मानती हैं कि महिलाओं में इतनी क्षमता होती है कि वह घर-परिवार के साथ अपने करियर को भी बनाकर रख सकती हैं।